Site icon Bloggistan

Nitin Gadkari :केंद्रीय परिवहन मंत्री ने की ये बड़ी घोषणा , कार – बाइक चलाने वालों की आ जाएगी मौज,जानें

Nitin Gadkari

Nitin Gadkari


Nitin Gadkari : क्या आपकी भी गाड़ी बहुत पुरानी हो चुकी है? मेरे कहने का मतलब है चार पांच साल पुरानी! तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर केंद्रीय परिवहन मंत्री ने ऐसा क्या ऐलान किया है? रुकिए जरा.. हम आपको बताते हैं यह अनोखा फैसला आखिर क्या है? जिसे सुनकर आप भी झूम उठेंगे. क्या आप भी नया व्‍हीकल खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री न‍ित‍िन गडकरी (Nitin Gadkari ) की तरफ से बहुत बड़ा तोहफा दिया जा रहा है जिससे आप भी खुश हो जाएंगे.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने प‍िछले द‍िनों दावा क‍िया था क‍ि साल 2024 तक इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएगी. जिसपर उन्होंने मोहर लगा दिया

साल 2024 तक पेट्रोल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम बराबर होने की संभावना


केंद्रीय मंत्री की तरफ से की गई इस घोषणा को कार और बाइक चलाने वालों ने जबरदस्‍त प्रत‍िक्र‍िया दिया है. न‍ित‍िन गडकरी के वादे के अनुसार साल 2024 तक पेट्रोल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम एक होने की संभावना जताई जा रही हैं. बता दे कि नितिन गडकरी अपनी कार्यशैली को लेकर जनता के बीच अधिक लोकप्र‍िय भी हैं. ऐसे में लोग इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल की सस्‍ती कीमत को लेकर काफी आशान्‍व‍ित हैं.


भविष्य में इसपर निर्भरता बढ़ेगी


नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया की नई टेक्नोलॉजी के प्रगति से इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की लागत में कमी आयेगी. जिससे आने वाले दो सालों में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के बराबर इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल की कीमत हो जाएगी. उन्‍होंने प्रभावी स्वदेशी ईंधन को स्थानांतरित करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा था क‍ि आने वाले समय में इलेक्‍ट्र‍िक ईंधन ही वास्तविकता बन जायेगा. साथ ही इस पर न‍िर्भरता बढ़ने से प्रदूषण के स्‍तर में भी कमी आएगी.

ग्रीन हाइड्रोजन तकनीक को अपनाएं


गडकरी में संसद में सभी से हाइड्रोजन तकनीक को अपनाने का आग्रह किया था. उन्‍होंने सांसदों से अपने-अपने क्षेत्र में सीवेज वाटर से ग्रीन हाइड्रोजन बनाने की पहल करने के ल‍िए कहा था. उनका यह भी दावा था क‍ि हाइड्रोजन जल्द सबसे सस्ता ईंधन के रूप में होगा. गडकरी ने कहा था ‘लिथियम-आयन बैटरी की कीमत में तेजी से ग‍िरावट आ रही है. जिंक-आयन, एल्यूमीनियम-आयन, सोडियम-आयन बैटरी को तैयार क‍िया जा रहा है.

साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा था क‍ि यद‍ि आप आज पेट्रोल पर 100 रुपये खर्च कर रहे हैं तो भविष्य में आप इलेक्ट्रिक वाहन चलाने में केवल 10 रुपये खर्च करेंगे. एक अनुमान के अनुसार ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार पर 1 रुपये प्रत‍ि क‍िमी से भी कम का खर्च आएगा. जबक‍ि, पेट्रोल से चलने वाली कार का खर्च 5-7 रुपये प्रत‍ि क‍िमी तक आता है.

ये भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने वैष्णो देवी जाने वालों को दिया ये खास तोहफा,जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप,पढ़ें

Exit mobile version