Site icon Bloggistan

लो जी…आ गई नई Nissan magnite Kuro एडिशन, कीमत है 10 लाख से भी कम

nissan magnite kuro edition

nissan magnite kuro edition

Nissan magnite Kuro: बढ़ते गाड़ियों के डिकांड को बढ़ता देख दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान ने मैग्नाइट कुरो एडिशन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 8.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती पर लॉन्च किया है. आपको बता दें, ये नई कार मैग्नाइट के उच्च-स्पेक XV ट्रिम पर बेस्ड है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

पावरट्रेन

बात करें इसमें मिलने वाले पावर ट्रेन की तो आपको बता दें, कम्पनी ने इस नई कार को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसका पहला इंजन 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 72hp की पावर और 96एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 100hp की पावर और 160 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और टर्बो पेट्रोल इंजन को सीवीटी गियर बॉक्स से कनेक्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: Toyota की धांसू SUV कार, 26 की माइलेज और कीमत 11 लाख से कम

इन गाड़ियों को देती है टक्कर

आपको बता दें, मैग्नाइट कुरो एडिशन का मुकाबला रेनॉल्ट किगर अर्बन नाइट एडिशन से होगा. घरलेई बाजार में इसकी कीमत 8.95 लाख रुपए है. वहीं, स्टैंडर्ड मैग्नाइट का मुकाबला Hyundai Venue, Tata Nexon, Kia Sonnet और Mahindra XUV 300 से होता है.

इन फीचर्स से लैस है ये

आपको बता दें, कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री का कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग आदि की सुविधा दी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version