Site icon Bloggistan

New Bike: इस महीने भारतीय बाजार में इन बाइक्स की होगी धमाकेदार एंट्री, देखें पूरी लिस्ट

New BIke

New BIke (Source-Google)

New Bike: वर्तमान समय में भारतीय बाजारों में मोटरसाइकिलों का डिमांड का काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिसके कारण टू व्हीलर निर्माता कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए नई-नई बाइक्स लेकर आती रहती है. ऐसे में अगर आप भी इस महीने नई बाइक लेने का मन बना रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि, कौन सी बाइक सबसे अच्छा और किफायती होगा, तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे फरवरी के महीने में लॉन्च होने वाली कुछ शानदार बाइक्स के बारे में जिसे आप अपने बाइक कलेक्शन के लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, तथा एक शानदार बाइक लेने का सपना पूरा कर सकते हैं.

New BIke (Source-Google)

Pure EcoDryft EV (New Bike)

हाल ही में हैदराबाद स्थित स्टार्टअप कंपनी ने Pure EcoDryft EV से पर्दा उठाया था, जिसे इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. ऐसे में आप अपने बाइक्स के लिस्ट में इस मोटरसाइकिल को शामिल कर सकते है. बता दे कि, यह इस कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक होगी. इससे पहले कंपनी ने Etryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया था.

EcoDryft 3 kWh लिथियम बैटरी द्वारा संचालित है जो सिंगल चार्ज करने में 85-130 किमी दौड़ने में सक्षम है. वहीं यह बाइक 75 किमी/घंटा की स्पीड प्रदान कर सकती है.इसे कई स्मार्ट फिचर्स को एड करके तैयार किया गया है.

Triumph Street Triple

पिछले साल ही कंपनी ने इस बाइक को अपडेट किया था. जिसके बाद इस बाइक की बुकिंग 50,000 रुपये से शुरू हुई थी. बता दे कि कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट – R, RS और Moto2 में पेश किया था. जिसमे moto 2 को लिमिटेड नंबर के साथ लॉन्च किया जायेगा. वहीं R और RS भारत में अपग्रेडेड सस्पेंशन, ब्रेक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ थोड़े से संशोधित डिजाइन के साथ आएगा. वहीं बात करे इसके कीमत की तो कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है.

Matter Electric bike

मैटर कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा उठा दिया है,साथ ही इसे कुछ दिनो में लॉन्च भी किया जायेगा. मैटर इलेक्ट्रिक बाइक भारत की पहली इलेक्ट्रिक दोपहिया है जो लिक्विड-कूल्ड मोटर और लिक्विड-कूल्ड बैटरी द्वारा संचालित होती है, जो 10.5 kWh मिड-माउंटेड मोटर व्हील पर 520 Nm तक का टार्क जनरेट करती है. वहीं बात अगर इस बाइक के बैटरी की करे तो इसमें 5 kWh की बैटरी मौजूद है जो सिंगल चार्ज में 125 किमी से 150 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. आपको यह इलेक्ट्रिक बाइक क्लच के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगी.

ये भी पढ़ें : Citroen eC3: जल्द ही इनोवा की नींद उड़ाने आ रही है ये 7 सीटर कार, कीमत भी होगी बहुत कम

Exit mobile version