Site icon Bloggistan

MG Comet या Tata Tiago किस EV कार को लेना रहेगा फायदेमंद, जानें फुल डिटेल

MG Comet EV VS Tata Tiago EV

MG Comet EV VS Tata Tiago EV

MG Comet EV VS Tata Tiago EV: बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की काफी डिमांड है। इस सेगमेंट में 10 लाख से कम में दो दमदार गाड़ियां हैं। हम बात कर रहे हैं MG Comet EV और Tata Tiago EV की। आइए आपको इन कारों के फीचर्स और रेंज के बारे में बताते हैं।

MG Comet EV

यह स्मार्ट कार शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में आ रही है। यह सिंगल चार्ज पर 230 km की ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें दो डुअल टोन और तीन मोनोटोन कलर अवेलेबल हैं। इस छोटे साइज की कार में सेफ्टी के लिए दो एयरबैग दिए गए हैं। यह इंटरनेट कार 3.3 kW चार्जर से महज 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

MG Comet EV में 17.3 kWh की बैटरी

कार का टॉप मॉडल 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस कार में एलईडी हेडलाइट्स और तीन वेरिएंट आते हैं। MG Comet EV में 17.3 kWh की बैटरी पैक मिलती है। कार के रियर सीट पर बच्चों की सेफ्टी के लिए आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है। कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है।  

ये भी पढे़ : रॉयल एनफील्ड का धज्जियां उड़ाने आ गई Hness CB350, इन स्पेशल खूबियों से जीत रही ग्राहकों का दिल

Tata Tiago EV

यह कार शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। कार डीसी फास्ट चार्जर से महज 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। यह 5 सीटर फैमिली कार है, इसमें लॉन्ग रूट पर सफर करने के दौरान सामान रखने के लिए 240 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यह सेडान कार है। इसमें आरामदायक सस्पेंशन दिए गए हैं।

कार में 19.2 KWh की बैटरी

इस कार में 19.2 KWh की बैटरी मिलती है। Tata Tiago EV 15A शॉकेट चार्जर से 6 घंटे में फुल चार्ज होती है। कार का टॉप मॉडल 12.04  लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स हैं। कार सिंगल चार्ज पर 250 km तक चलती है। कार में डुअल फ्रंट एयरबैग और रेन-सेंसिंग वाइपर्स दिए गए हैं। इसमें  स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज़ कंट्रोल का फीचर है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version