Site icon Bloggistan

Maruti Suzuki की ब्लैक ब्यूटी ने दी दस्तक, कातिलाना लुक देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

Maruti Suzuki

Maruti Arena Black Edition (Google)

Arena Black Edition: वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने ग्राहकों के डिमांड को देखते हुए अपनी प्रीमियम Nexa रेंज मॉडल्स को ब्लैक एडिशन में लॉन्च कर दिया है. बता दें कि Maruti Suzuki Black Edition के आने से अब आप Wagon R, Alto K10, Swift, Celerio, Brezza के अलावा Dzire और Ertiga मॉडल्स को पर्ल मिडनाइट ब्लैक शेड में खरीद पाएंगे.

Maruti Arena Black Edition (Google)

ARena Black Edition में आपको कोई मैकेनिकल नहीं केवल कॉस्मैटिक अपग्रेड देखने को मिलेंगे. साथ ही इन मॉडल्स में पहले के तरह ही फीचर्स देखने को मिलेंगे यानी इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा. बता दे कि नए ब्लैक शेड के अलावा मारुति सुजुकी अपने सभी मॉडल्स के लिए एक्ससरीज पैकेज ऑफर कर रही है, जिसमें विंडो वाइजर, बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर, सीट कवर, फ्लोर मैट, कुशन, एडिशनल एक्सटीरियर और स्टीयरिंग व्हील कवर जैसे कई चीजें शामिल हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन एक्ससरीज की कीमत 14 हजार 990 रुपये से शुरू होती है जो 35 हजार 990 रुपये तक है.

इस वर्ष इन कारों को किया जायेगा लॉन्च

मारुति सुजुकी इस वर्ष अपना 40वीं वर्षगांठ माना रही है, जिसकी खुशी में कम्पनी ने नोएडा में आयोजित Auto Expo 2023 में 5 डोर वाली Jimny और Fronx कार से पर्दा उठाया था. जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. कंपनी आने वाले महीनों में अपनी इन दोनों ही गाड़ियों को ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है जो लॉन्च होते ही मार्केट में गदर मचाएगी. बता दे कि ये दोनों ही गाड़ियां कंपनी की नेक्सा रेंज के अंतर्गत उतारी जाएंगी..

ब्लैक ब्यूटी की कीमत (Maruti Suzuki)

अगर बात करे इस गाड़ियों के लुक के बारे में तो बता दे कि, ब्लैक गाड़ियों को रॉयल लुक कहा जाता है. जिसकी वजह से ग्राहकों में इसकी काफी डिमांड रहती है. बता दे कि यह कार देखने में बिल्कुल कंटाप है जो, हर कोई को अपना दीवाना बना देगी. वही इसकी कीमत की बात करे, तो बता दे कि कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी इस गाड़ियों के कीमत में बदलाव कर भी सकती है या नहीं भी!

ये भी पढ़ें : Mahindra अपनी इन कारों पर दे रहा है बंपर छूट,जानें कौन सी गाड़ी अब किस कीमत में मिलेगी

Exit mobile version