Site icon Bloggistan

Maruti Suzuki jimny: मारुति जिम्नी की ये खासें बातें जिन्हें जानकर आप भी कहेंगे वाह क्या कार है

Maruti Suzuki jimny

Maruti Suzuki jimny

Maruti Suzuki jimny: मारुति सुजुकी की तरफ से पेश की जाने वाली 5-डोर जिम्नी को लोकप्रियता कुछ ही महीनो में किस कदर हो चुकी है. हर कोई जानता है इसको कंपनी के द्वारा ऑटो एक्पो 2023 में पेश किया था. इसकी बुकिंग के शुरू होने के बाद महज 7 दिनों में ही इसकी 5,000 युनिट्स की बुकिंग हो गई थी, हम आपको मारूति सुजुकी की जिम्नी के बारे में ही इस लेख में बताने वाले हैं.

Maruti Suzuki jimny इंजन

जिम्नी को कंपनी 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर किया जाता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिर गियरबॉक्स दिया जाता है. इस ऑफ रोड़ एसयूवी का इंजन 104.8 पीएस की शक्ति और 134.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसे ऑल ग्रिप प्रो 4X4 टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है. बात माइलेज की करें तो ये बेहतर अनुभव रहने वाला है.

Maruti Suzuki jimny डिजाइन और लुक्स

Maruti Suzuki Jimny(Source-Google)

Maruti Suzuki jimny डिजाइन और लुक्स की बात करें तो इसमें ऑटोमेटिक हेडलेंम्प के फोल्डेबल साइड मिरर्स, हेडलेंम्प वॉशर, एलईडी हेडलेम्प डीआरएल के साथ दिए जाते हैं. फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील व्हील्स, डार्क ग्रीन ग्लास और बॉडी कलर वाले ओआरवीएम दिए गए हैं. एसयूवी के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3.98 मीटर, चौड़ाई 1.64 मीटर तो ऊंचाई 1.72 मीटर है. गाड़ी का व्हीलबेस 2590 जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 210 एमएम मिलता है.

Maruti Suzuki jimny फीचर्स

Maruti Suzuki Jimny(Source-Google)

फीचर्स के तौर पर देखें तो इसमें 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम. लैदर रैप्ड स्टीरियरिंग व्हील्ज, प्रीमियम क्वालिटी का साउंड सिस्टम दिया गया है. ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, कीलेस एंट्री. पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन सेफ्टी के लिहाज से 6 बैग्स, इलेक्ट्रिक स्टैबलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर में व्यू कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस की सुविधा दी गई है. इसके अलावा भी गाड़ी में ढ़ेरों फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कम कीमत में चाहते हैं ताबड़तोड़ फीचर्स का मजा तो तुरंत खरीद लीजिए ये जानदार Bzinesslite Electric scooter

Maruti Suzuki jimny संभावित कीमत

मारुति जिम्नी 15 जून 2023 के आस-पास लॉन्च हो सकती है. इसकी संभावित कीमतें 10 लाख एक्सशोरूम से शुरू होकर 12.70 लाख रुपये तक जा सकती हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version