Site icon Bloggistan

सड़कों पर फर्राटा भरेगा Mahindra Electric Scooter, सेगमेंट में धूआं उड़ाने के लिए कस ली है कमर, जानें डिटेल

Mahindra Electric Scooter

Mahindra Electric Scooter

Mahindra Electric Scooter: आज कल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसी बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियां भी विभिन्न सेगमेंट में तमाम वाहन पेश कर रही हैं. खबर है कि जल्द ही इलक्ट्रिक सेगमेंट में एक नया स्कूटर लॉन्च हो सकता है. इस स्कूटर कोई और नहीं बल्कि महिंद्रा के द्वारा पेश किये जाने की खबर मिली है. महिंद्रा के द्वारा बाजार में जल्द ही Peugeot Kisbee इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जा सकता है.

Mahindra Electric Scooter के फीचर्स

image-google

बता दें Peugeot Kisbee इलक्ट्रिक स्कूटर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही सेल किया जा रहा है लेकिन कुछ दिन पहले ही इसे भारत की सड़कों पर टेस्ट करते हुए देखा गया है. Peugeot Kisbee में 1.6kwh 48V लिथियम आयन वाली बैटरी दी गई है. रिमूवेबल बैटरी के साथ आने वाले इस स्कूटर को 42 किमी की रेंज और 45 किमी की टॉप स्पीड में पेश किया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के इस स्कूटर में बाउंस इन्फिनिटी E1 की जैसी पॉवर दी जाने वाली है.

ये भी पढ़ें : Range rover sport SV: लैंड रोवर ने मार्केट में उतारी अपनी सबसे शक्तिशाली कार, हाइब्रिड तकनीक से है लैस, पढ़ें डिटेल

Mahindra Electric Scooter की खासियतें

image-google

इस स्कूटर को साल 2023 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है. इसमें एथर 450X के जैसी ही सुविधाएं दी जाती हैं. इसमें ट्यूबलर स्टील चेसिस, टेलिस्कॉर्पिक फ्रंट फॉर्क के साथ हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए जाने की बात कही गई है. स्कूटर 14 इंच के व्हील्स के साथ आता है. स्कूटर ड्रम और डिस्क ब्रेक के साथ देखने को मिल सकता है. अब देखने वाली बात होगी महिंद्रा का यह इलेक्ट्रिक अवतार वाला स्कूटर कब तक मार्केट में दस्तक देता है. वहीं महिंद्रा के द्वारा इसकी कीमत क्या रखी जा सकती है ये भी देखना दिलचस्प होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version