Site icon Bloggistan

चार्मिंग लुक वाले इस Electric Scooter को देखने के लिए तरस रहे हैं लोग, जानें कब होगा ये लॉन्च

Lectrix EV LXS G 3.0 : बढ़ते प्रदूषण पर कंट्रोल पाने के लिए सरकार ने कई कड़े नियम लगाएं है. जिस वजह से लोग इलेक्ट्रिक और सीएनजी गाड़ियों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी अपने लिए कोई बढ़िया सा स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो लेक्ट्रिक्स ईवी का लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 3.0 (Lectrix EV LXS G 3.0) स्कूटर पर विचार कर सकते हैं. क्योंकि ये कम कीमत में बढ़िया परफार्मेंस के साथ आएगा. इतना ही नहीं ये महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन भी हो सकता है. तो चलिए आपको इसकी विशेषता बताते हैं…

Lectrix EV LXS G 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh का बैटरी पैक दिया गया है और इसे शक्ति प्रदान करने के लिए 2200W के मोटर द्वारा संचालित किया गया है. स्कूटर के आगे और पीछे ड्रम ब्रेक्स लगे हैं. आप लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी (3.0 Lectrix EV LXS G 3.0) को 6 रंगों – पर्ल व्हाइट, स्पोर्टी रेड, ऐश ग्रे, मैजिक ब्लू, मैट मिलट्री ग्रीन स्पार्कल ब्लैक आदि में खरीद सकते हैं.

Lectrix EV LXS G 3.0 : फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी, डीआरएल और फास्ट चार्जिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. वहीं, ये कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है.

ये भी पढे़ : TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने कातिलाना लुक से लूटा महफिल, 4 घंटे करो चार्ज और दौड़ाओ 140KM

105KM की रेंज के साथ आएगा ये

बात करें इस चार्मिंग लुक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में, तो आपको बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है. वही लॉन्चिंग के बारे में भी अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. किंतु एक्सपोर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि इसे वर्ष 2023 के आखिरी महीने तक लॉन्च कर दिया जाएगा. यदि ये ईवी लॉन्च होता है तो ये 80 से 105 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version