Site icon Bloggistan

Komaki SE : Ola की हालत खराब करने मार्केट में लांच हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे जबरदस्त रेंज और फीचर्स

Komaki SE

Komaki SE

Komaki SE : मौजुदा समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रहा है. मार्केट में हर महीने कोई न कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहा है. ऐसे में एक ओर जहां कंपनियों के बीच मुकाबला बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्राहकों के लिए विकल्प बढ़ रहे हैं. वहीं, आपको बता दें, इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट के बड़े हिस्से पर ओला इलेक्ट्रिक का बोलबाला है, लेकिन अब कई और कम्पनियां इसमें आपका हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रयास कर रही है.

Komaki SE

जी हां आपको बता दें हाल ही में कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने मार्केट में अपनी SE इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Komaki SE) की अपडेटेड वर्जन पेश कर दिया है. जिसका मुकाबला Ola S1 और Ola S1 Pro से होगा. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

Komaki SE : फीचर्स और रेंज

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपको बता दें, Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स दिए हैं. इसमें एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ आते हैं. स्कूटरों में सेफ्टी के लिए डुअल डिस्क ब्रेक और कीलेस ऑपरेशन दिया गया है. इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, पार्क असिस्ट, रिवर्स मोड, टीएफटी स्क्रीन, नेविगेशन, कॉलिंग, एंटी स्किड टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मौजूद हैं. वहीं, इसमें 3000 वाट का मोटर भी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें : ₹3 हजार से भी कम कीमत पर घर ले जाए धांसू Fidato Evtech 21 इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

तगड़ा रेंज देता है

बता दें, Komaki SE को ईको, स्पोर्ट और स्पोर्ट परफॉर्मेंस वेरिएंट में पेश किया गया है. जिसमें ईको वेरिएंट सिंगल चार्ज में 75-90 किलोमीटर, SE स्पोर्ट 110-140 किलोमीटर और SE स्पोर्ट 150-180 किलोमीटर का रेंज देता है. वहीं, ईको की टॉप स्पीड 55 से 60 kmph , और स्पोर्ट और स्पोर्ट परफॉर्मेंस की टॉप स्पीड 75 से 80 kmph है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दें, Komaki SE ईको की कीमत 96,968 रुपये, SE स्पोर्ट की कीमत 1,29,938 रुपये और SE स्पोर्ट परफॉर्मेंस की कीमत 1,38,427 रुपये रखी गईं है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version