Site icon Bloggistan

Matter Aera का पसीना निकालने आ गई 250KM की रेंज वाली ये Electric Bike, खूबसूरती देख हो जायेंगे फ्लैट

Komaki Ranger : बढ़ते प्रदूषण को बढ़ता देख लोग ज्यादातर सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीददारी करना पसंद करते हैं. इसके अलावा गवर्मेंट द्वारा भी इसके लिए कई पहल किए जा रहे हैं. अगर बात करें देश में मौजूद इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में तो आपको बता दें, देश में पेट्रोल इंजन वाली मोटरसाइकिल के अपेक्षा इलेक्ट्रिक बाइक्स की संख्या काफी कम है. किंतु आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे व्हीकल के बारे में जानकारी देंगे, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

यहां हम बात कर रहे हैं Komaki Ranger EV की. इसमें 7.0 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, साउंड सिस्टम के साथ ऑनबोरार्ड नेविगेशन मिलता है. इसके अलावा इसमें एक एडजस्टबेल रियर सस्पेंशन और स्मार्ट बैटरी एप्लीकेशन जैसा फीचर्स मौजूद था. आपको बता दें, इस इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 से 250 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय किया जा सकता है.

ये भी पढे़ : युवाओं को पहली पसंद बनी ये बाइक, सिंगल चार्ज में देती है 171KM की माइलेज…

मिलेगा 4.5 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक

इस क्रूज़र बाइक (Komaki Ranger) में 4.5kWh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पार्क एसिस्ट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल साउंड पाइप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और साउंड सिस्टम के साथ आती है. अब बात करें इस ईवी की टॉप स्पीड के बारे में तो कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है. वही इसे 0 से 90% तक चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है.

Komaki Ranger : कीमत

कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger) एक वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.68 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखा गया है. हालांकि, ऑनरोड इसकी कीमत 1.86 रुपए है. बता दें, ये Matter Aera को टक्कर देती है. ये दिखने में भी काफी खूबसूरत है, जिसे देखते ही आप इसपर फ्लैट हो जायेंगे.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version