Site icon Bloggistan

600KM की रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचाने जल्द आ रही Kia EV5, जानें क्या होगा इसमें खास

Kia EV5

Kia EV5 SUV

Kia EV5 : मशहूर वाहन निर्माता कंपनी किआ ने हालही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार kia EV5 को पेश कर दिया है. आपको बता दें, ये कार सिंगल चार्ज में 600km की दूरी तय करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें कई शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं, भारत में इसके लॉन्चिंग की बात करें तो आपको बता दें, इसे 2024 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा.

Kia EV5 SUV

Kia EV5 : बैटरी पैक

इसमें मिलने वाले बैटरी पैक की बात करें तो आपको बता दें, इसमें 82 kWh एनएमसी का बैटरी पैक दिया जायेगा जो 218 बीएचपी और 310एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा. वहीं, खबरों की में तो किआ EV5 सिंगल चार्ज में करीब 600km की दूरी तय करेगा. वहीं, डाइमेंशन की बात करें तो आपको बता दें, इस कार की लंबाई 4615मिमी, चौड़ाई 1875मिमी और 2750मिमी होगी.

ये भी पढे़: ₹4 हजार से भी कम कीमत पर घर लें जाएं Bounce Infinity E1 स्कूटर, मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

Kia EV5 : फीचर्स

Kia EV5 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, एयरबैग्स आदि दिया जायेगा. वहीं, इसके प्रतिद्वंदी कार की बात करें तो आपको बता दें, ये हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) को टक्कर देगी.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाया है किंतु ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 40 से 50 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version