Site icon Bloggistan

मार्केट में धुआं उड़ाने आ गई Jeep compass 4×2 Automatic, कीमत है बस इतनी,जानें

Jeep compass 4×2 Automatic

Jeep compass 4×2 Automatic

Jeep compass 4×2 Automatic : जीप इंडिया ने 2023 कंपास को नए 4×2 ऑटोमेटिक (Jeep compass 4×2 Automatic) अवतार को 23.99 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. इसके अतिरिक्त, यूएस आधारित वाहन निर्माता कंपनी जीप ने एसयूवी के बेस स्पेक वेरिएंट की कीमत भी कम कर दी है. बता दें, पहले की तुलना में इसकी कीमत 6 लाख रुपए कम कर दी गई है. वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 20.49 लाख रुपए है.

Jeep compass 4×2 Automatic

Jeep compass 4×2 Automatic : पावर ट्रेन

जीप कंपास में अब 4X2 6-स्पीड MT, 4X2 9-स्पीड AT और 4X4 9-स्पीड AT वेरिएंट पैक दिया गया है जो 350एनएम टॉर्क और 170 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. इसके इंजन को 2.0L मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं, कंपनी के दावा के अनुसार ये कार महज 9.8 सेकंड में 0 से 100 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड देने में सक्षम है.

ये भी पढे़ : Honda Motocompacto : होंडा ने पेश किया 80 के दशक का मोटोकॉम्पो माइक्रो ईवी बाइक, लुक देख चौंक जाएंगे

Jeep compass 4×2 Automatic : फीचर्स

नई जीप कंपास में ब्लैक शार्क की तरह एबीएस, EBD, ESC, ब्रेक एसिस्ट, हिल स्टार्ट एसिस्ट, रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर अलर्ट जैसे टाइट गए हैं. कंफर्ट राइडिंग के लिए, जीप ने ऑटोमैटिक 4×2 स्पेक वेरिएंट के साथ सस्पेंशन पर भी काम किया है. इसमें एलईडी रिफ्लेक्टर हैडलाइट्स एलइडी, फॉग लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 10 इंच का टीएफटी टच स्क्रीन, वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मौजूद है.‌

कार की बुकिंग हुई शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अपनी इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है. ऐसे में यदि आप भी इसे खरीदने की चाहत रखते हैं तो कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. जीप कंपास को 6 रंगों – पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक, टेक्नो मेटालिक ग्रीन, एक्सोटिका रेड, ग्रिगियो मैग्नेसियो ग्रे, मिनिमल ग्रे और गैलेक्सी ब्लू में पेश किया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version