ऑटोमार्केट में तहलका मचाने आ रही Jawa की ये...

मार्केट में तहलका मचाने आ रही Jawa की ये बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

-

होमऑटोमार्केट में तहलका मचाने आ रही Jawa की ये बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

मार्केट में तहलका मचाने आ रही Jawa की ये बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Published Date :

Follow Us On :

भारत में ऑटोमोबाइल का मार्केट काफी बड़ा है आए दिन एक से बढ़कर एक और दमदार मोटरसाइकिल मार्केट में लॉन्च होते रहते हैं. इसी बीच अब जावा (Jawa) ने अपनी आने वाली जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) बाइक का एक तस्वीर पेश किया है. टीचर देखने के बाद अब मार्केट में खलबली मची हुई है. हालांकि टीचर में बाइक के पिछले पहिए को मल्टी स्पोक अलॉय व्हील के साथ देखा जा रहा है. तो लिए इस मोटरसाइकिल की कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.

Jawa 42 Bobber के फीचर्स

इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने सिंगल सीट ऑप्शन में पेश करने वाली है. इसके अलावा इसमें मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स साइड में बॉबर 42 ब्रेजिंग ड्यूल एग्जास्ट और इंडिकेटर के साथ सर्कुलर टेल लैंप और बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा सस्पेंस हार्डवेयर भी मिलने की संभावना काफी हद तक है. इसके अलावा इस बाइक में डुअल चैन एबीएस के साथ-साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़े: Aprilia RS 440 : 180 Kmph की टॉप स्पीड के साथ इस बाइक ने मचाई धूम, मिलेंगे पावरफुल इंजन

Jawa 42 Bobber का कीमत और इंजन

जावा 42 बॉबर बाइक को कंपनी ने एयर कुल्ड 334 सीसी इंजन के साथ सील बंद सिलेंडर इंजन से जोड़ा है. जो 30.2 एचपी का पावर और 32.64 एनएम का पीक टॉर्क और जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिल सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बाइक की लांचिंग की डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कंपनी की ओर से जारी किए गए टीचर को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में यह बाइक मार्केट में लॉन्च हो सकती है. वहीं अगर कीमत की बात करें तो वर्तमान पीढ़ी की इस भाई की कीमत 2.13 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

इन बाइक्स से होगा मुकाबला

मार्केट में पहले से मौजूद सुजुकी जिक्सर SF 250 ,यामाहा R15 V4 ,रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350 और हीरो करिज्मा XMAR 210 बाइक से जावा 42 बॉबर बाइक का मुकाबला होने वाला है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

69957 हजार में ले जाएं 25 लाख वाली बाइक, 299 km/h है टॉप स्पीड

Ducati Streetfighter V4: युवाओं को हाई स्पीड मोटरसाइकिलों का...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you