Site icon Bloggistan

Hyundai Verna vs Skoda Slavia में कौन है ज्यादा दमदार? किसकी कीमत है कम, जानें यहां

Hyundai Verna vs Skoda Slavia

Hyundai Verna vs Skoda Slavia

Hyundai Verna vs Skoda Slavia : बीते दिन ही हुंडई वर्ना ने ग्लोबल NCAP क्रैश ड्राइव टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. इस कार को कंपनी ने 10.96 लाख रुपए (ऑन रोड प्राइस) पर उपलब्ध कराया है. इतना ही नहीं इसमें कई शानदार फीचर्स भी उपलब्ध है जो ग्राहक को फुली सेटिस्फेशन देता है. वहीं, घरेलू बाजार में Hyundai Verna का सीधा मुकाबला 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली Skoda के Slavia से होता है. जिस कारण लोगों में इन दोनों कारों को लेकर कन्फ्यूजन हो रहा है कि आखिर किसे खरीदना अब फायदे का सौदा होगा या किसकी कीमत कम है? आज हम इस लेख में आपको इन दोनों कार के बीच का अंतर बताएंगे.

कितनी है इसकी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी ने हुंडई वर्ना को 10.90 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है, जबकि इसके टॉप वैरियंट की कीमत 17.38 लाख रुपए रखे गए हैं. कंपनी की ये कार कार वेरिएंट में उपलब्ध है जो क्रमशः – EX, SX, S और SX(O) है. वही सलबिया भी चार वेरिएंट – एक्टिव, एंबिशन, एंबिशन प्लस और स्टाइल में मौजूद है. इस कर की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 18.72 लाख रुपए रखी गई है. यानी Verna से Slavia के बेस वेरिएंट की कीमत कम है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत अधिक है.

Hyundai Verna vs Skoda Slavia : इंजन डिटेल

6th जेनरेशन हुंडई वर्ना दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. इसका पहला पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर का है जो 160पीएस की पावर और 253एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT के साथ कनेक्ट किया गया है. जबकि दूसरा इंजन 1.5 लीटर नेचरली स्पिरिटेड इकाई से लैस है जो 115पीएस की पावर और 144एनएम का टॉर्क पैदा करता है. ये इंजन भी 6 स्पीड मैनुअल और डीबीटी गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट है.

ये भी पढे़ : रंग-बिरंगे कलर से ग्राहकों पर जादू चला रही है ये 125cc वाली बाइक, मिलते हैं शानदार फीचर्स, जानें कीमत

वहीं, स्कोडा Slavia को भी दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसका पहला इंजन 1 लीटर यूनिट का है जो 115ps की पावर और 178nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि दूसरा इंजन 1.5 लीटर का है जो 150ps की पावर और 250nm का टॉर्क पैदा करता है. इस दोनों इंजन बस 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. बता दें, ये कार 18.27 से लेकर 19.47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. जबकि Hyundai Verna 18.6 से 20.6kmpl का माइलेज देती है.

इन खूबियों से है लैस

आपको बता दे हुंडई वर्ना में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम इन्फोटेनमेंट, और एक 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, सिंगल पैन सनरूफ, एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. जबकि स्कोडा Slavia में 8 इंच का टच स्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल पैन सनरूफ आदि की सुविधा दी गई है.

Hyundai Verna vs Skoda Slavia : सेफ्टी फीचर्स

Skoda Slavia में 6 एयर बैग्स, EBD के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है. जबकि हुंडई वर्ना में 6 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) आदि की सुविधा दी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version