Site icon Bloggistan

Hydrogen Fuel Cell Car: 2024 में धमाल मचाने आ रही है होंडा की ये पहली हाइड्रोजन कार, जानें खासियत

Hydrogen Fuel Cell Car

Honda Hydrogen Fuel Cell Car (Source-Google)

Hydrogen Fuel Cell Car: भारत में होंडा (Honda) कंपनी को कौन नहीं जानता है. यह अपनी बेस्ट गाड़ियों के कलेक्शन के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. वैसे तो इस समय ऑटो इंडस्ट्री में ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन बनाने में लगी है, जिसमें होंडा भी किसी कंपनी से पिछे नहीं है. लेकिन इस समय होंडा अपने ग्राहकों के लिए कुछ अलग करने की तैयारी में जुटी है.

Honda Hydrogen Fuel Cell Car (Source-Google)

ऑटो कम्पनी होंडा आने वाले समय में हाइड्रोजन कार को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है. कंपनी Honda CR-V बेस्ड हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलने वाली कार को 2024 में लॉन्च करने का प्लान बना रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालिया प्रेस ब्रिफिंग के दौरान होंडा ने बताया था कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो पर जोरों शोरों से काम तो कर ही रही है लेकिन आने वाले समय में हाइड्रोजन फ्यूल सेल को भी मार्केट में पेश करेगी.

Hydrogen Fuel Cell Car: ईंधन से गाड़ियों की निर्भरता को कम करना

देश में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा कई नियम बनाए गए है. जिसमे ऑटो इंडस्ट्री के लिए भी कई रूल्स बनाए गए हैं जो समय-समय पर बदलता रहता है. ऐसे में इस वक्त सरकार का पूरा ध्यान ईंधन पर गाड़ियों की निर्भरता को कम करने पर है. यहीं कारण है कि देश में इस समय इलेक्ट्रिक वाहन, फ्लेक्स फ्यूल, हाइड्रोजन पर अधिक निवेश किया जा रहा है. इसी कड़ी में होंडा जनरल मोटर्स (जीएम) के साथ को-डेवलप्ड फ्यूल सेल सिस्टम को और आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.

आपको बता दे कि होंडा हाइड्रोजन कार के प्रोडक्शन को कई चरणों में शुरू करने की योजना बना रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि होंडा 2030 में बिक्री को 60,000 इकाइयों तक और 2030 की दूसरी छमाही तक प्रति वर्ष कुछ लाख इकाइयों तक बढ़ाने का प्रयास करेगी.

क्या है हाइड्रोजन की खासियत

हमारे चारों ओर हाइड्रोजन मौजूद है जो खुद में एक साफ और सुरक्षित पदार्थ है. बता दे कि पेट्रोल और डीजल की तुलना में इसे संरक्षित करना अधिक सेफ और सिंपल है. इसलिए भविष्य में इसका भरपूर इस्तेमाल होने की भी आशा जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें : Xiaomi EV: लॉन्च होने से पहले ही शाओमी MS11 ईवी की तस्वीरें हुई लीक, जानें इसकी खासियत

Exit mobile version