Site icon Bloggistan

लड़कों के दिल के बेहद करीब है ये बाइक, आपको भी देखते ही हो जायेगा प्यार, कीमत है ₹1 लाख से भी कम

Honda CD 110 Dream : बढ़ते मोटरसाइकिल की मांग को देखते हुए ऑटोमोबाइल सेक्टर के काफी कंपटीशन बढ़ गया है. हरेक निर्माता अपने प्रोडक्ट को बेहतर दिखाने के लिए व्हीकल में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स का इस्तेमाल कर रही है. इसके साथ ही इनमें माइलेज को लेकर भी प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. बता दें, देश में हीरो, होंडा और टीवीएस जैसी कंपनियां अपने गाड़ियों में अच्छा खासा रेंज उपलध कराती है. अगर बात करें Honda CD 110 Dream बाइक के बारे में तो आपको बता दें, कंपनी के इस मोटरसाइकिल को देश में काफी पसंद किया जता है. इसकी कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है और इसका लुक भी काफी आकर्षक है.

Honda CD 110 Dream : देगी 61Kmpl का माइलेज

109सीसी इंजन वाले Honda CD 110 Dream बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है जिसे एक बार फुल करवाने के बाद बिना रुके आप 400 किलोमीटर से अधिक दूरी का सफर तय कर सकते हैं. बता दें, Honda CB 110 Dream मोटिसाइकिल 61केएमपीएल का माइलेज देती है. वहीं, इसकी कीमत 86,862 रुपए (ऑन रोड) है.

ये भी पढे़ : महज ₹66 हजार में खरीदें ये शानदार Electric Scooter, चलाने के लिए लाइसेंस की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

फीचर्स और इंजन डिटेल

यदि आप Honda CD 110 Dream बाइक को खरीदते हैं तो ये आपको 4 रंग मिलेगा. इसके साथ ही इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे, जैसे – एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ऑडोमीटर, फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि. बाइक के दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक्स लगा है. वहीं, इसका इंजन 7500आरपीएम पर 8.67bhp की पावर और 5500 9.30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके मोटर को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.

ईएमआई पर ले जाएं इसे

वैसे तो इस बाइक की कीमत 1 लाख रुपए से कम है लेकिन फिर भी यदि आप इसे किस्त पर लेना चाहते हैं तो आपको किसी भी बैंक से 82,518 रूपए का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आपको कंपनी को 4,343 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा तथा 10% के व्याज दर से 2,980 रुपए का ईएमआई जमा करना होगा.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version