Site icon Bloggistan

इस 100cc इंजन वाली बाइक के दीवाने हुए नौजवान, कम कीमत में मिलते हैं भर भर के फीचर्स

Hero Splendor Plus Xtec : भारतीय बाजार में दो पहिया वाहनों को मांग बढ़ते ही जा रही है. इस समय सबसे अधिक Hero Splendor Plus Xtec , Bajaj Platina 100 जैसी बाइक्स की बिक्री हो रही है. लेकिन आज हम यहां हीरो स्पलेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splendor Plus Xtec) मोटरसाइकिल के बारे में बात करेंगे. ये 100सीसी इंजन वाली बाइक है, जो बढ़िया माइलेज ऑफर करती है. यदि आप भी इसकी खरीददारी करते हैं तो बिना जेब ढीला किए कम पैसे में आराम से सफर का मजा ले सकते हैं. तो चलिए इसके बारे में और अधिक जानते हैं.

बूढ़े छोड़ नौजवान भी है इसके दीवाने

Hero Splendor Plus Xtec को भारतीय मार्केट में आज से नहीं काफी लंबे समय से पसंद किया जाता है. क्योंकि ये 60 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करती है. जिस कारण इसे बूढ़े ही नहीं नौजवान भी चलाना पसंद करते हैं. ये 90 किलोमीटर की रफ्तार से चलती है. बता दें, ये आपको 4 रंगों में मिलेगी. बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो आपको बता दें, ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल, रियल टाइम माइलेज रीड आउट, इंजन कट ऑफ और कॉल एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाओं से लैस है.

ये भी पढ़ें: Ola -Ather का धंधा चौपट करने इस दिन आ रहा Honda Activa Electirc स्कूटर, देखते ही हो जायेंगे फ्लैट

Hero Splendor Plus Xtec : इंजन डिटेल

इस 100सीसी इंजन वाली मोटरसाइकिल में 97.2सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.9बीएचपी की पावर और 8.05एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक की कीमत 79,711 रुपए एक्स शोरूम है. इसमें इंजन स्टार्ट स्टॉप का ऑप्शन दिया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version