Site icon Bloggistan

Hero की इस स्कूटर ने मार्केट में मचाया धमाल, जबरदस्त लुक से देता है TVS Jupiter को मात

Hero Xoom 110 : हीरो मोटोकॉर्प न केवल अच्छी मोटरसाइकिल बनाता है बल्कि ये बढ़िया स्कूटर भी उपलब्ध करा है. बढ़ते स्कूटर्स की डिमांड को देखते हुए कंपनी काफी तेजी से स्कूटर्स बनाने पर ध्यान दे रही है. वहीं, इसकी मौजूदा व्हीकल लोगों के बीच धूम मचा रही है.अगर बात करें Hero Xoom 110 की… तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, घरेलू बाजार में इसे काफी पसंद किया जाता है.

स्पोर्टी लुक में आता है Hero Xoom 110

हीरो ने अपने इस स्कूटर को स्पोर्टी लुक में पेश किया है. वहीं, इसकी कीमत 71,484 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है. Xoom 110 में लगे एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट, X-shaped LED DRL, H-shape LED टेललाइट और बल्ब इंडिकेटर इसे और भी खूबसूरत बना रहा है. इसके अलावा इसमें लो फ्यूल वार्निंग लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डायमंड कट ऑयली व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: ₹60 हजार से भी कम कीमत में खरीदें TVS XL 100 स्कूटर, देगा 80KM का माइलेज, फीचर्स मोह लेगी मन

Maestro Edge के समान है इसका इंजन

Hero Xoom 110 में Maestro Edge के समान 110.9cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8ps की पावर और 8.7एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें माइलेज को और बढ़ाने के लिए हीरो की i3S टेक्नोलॉजी भी मिलती है. वहीं, भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS JUPITER से होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version