Site icon Bloggistan

इलेक्ट्रिक अवतार में लड़कियों के दिलों में जगह बनाने जल्द आ रहा Hero का ये नया स्कूटर, जानें खासियत

Hero Electric Duet E

Hero Electric Duet E

Hero Electric Duet E : ग्राहकों में बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्रेज को देखते हुए हीरो काफी जोरो शोरो से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काम कर रही है. कम्पनी अभी तक घरेलू बाजार में कई EV वाहन को पेश कर चुकी है जिसे ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, इन व्हीकल की कीमत थोड़ा अधिक है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि हीरो जल्द ही अपनी सबसे सस्ती स्कूटर Duet E को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है.

आपको बता दें, सबसे पहले कंपनी ने इसे पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था. हालांकि, ये ग्राहकों के बीच जगह बनाने में नाकामयाब रही और उसका प्रोडक्शन रोक दिया गया है. लेकिन अब हीरो इसे आधुनिक फीचर्स से लैस कर लांच करने की तैयारी कर रही है जो कहीं न कहीं ग्राहकों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब होगा.

ये भी पढे़ : स्पोर्टी लुक और जबरदस्त फीचर्स से Ola को मात देने आ गया Yamaha E01 e-Scooter, कीमत है महज इतनी

कैसा होगा इसका डिजाइन

बात करें Hero Electric Duet E के लुक की तो आपको बता दें, कम्पनी इसमें पहले की तुलना में काफी कुछ नया एड करेगी. इसके साथ ही इसमें जबरदस्त फीचर्स भी दिए जायेंगे. वहीं, इसकी कीमत 52 हजार रूपए होने की उम्मीद लगाई जा रही है. हालांकि, फिलहाल इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Hero Electric Duet E : बैटरी पैक

Hero Electric Duet E स्कूटर में 5kW का मोटर दिया जायेगा जो लिथियम आयन बैटरी से कनेक्टेड होगा. वहीं, ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 65 से 90 किलो मीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. और इसकी अधिकतक गति 60 किलो मीटर प्रति घंटे की होगी. हीरो Duet E स्कूटर महज 6.5 सेकंड में 0 से 60kmph की गति पकड़ लेगा और इसे चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा. इस स्कूटर को साल के अंत तक लांच कर दिया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version