Site icon Bloggistan

Electric Two Wheelers: ऑटो एक्सपो 2023 में ये कंपनियां पेश कर सकती हैं इलेक्ट्रिक बाइक्स, पढ़े पूरी लिस्ट

Upcoming bikes

Upcoming bikes

Electric Two Wheelers: 12 जनवरी से ऑटो एक्सपो 2023 शो की शुरुआत होने वाली है. जिसमे देश के सभी दिग्गज कंपनियां भी अपने नए मॉडल्स को पेश करने के लिए तैयार है. जैसा कि आप सभी को मालूम ही होगा कि, आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड अपने चरम पर है. ऐसे में आय दिन भारतीय बाजार में कंपनियां नए नए इलेक्ट्रिक कार,बाइक्स और स्कूटर को लॉन्च कर रही है.जिसका जलवा साल 2023 के एक्सपो शो दिखने वाला है.

bikes

इस शो में इलेक्ट्रिक बाइक भी अपने नए मॉडल्स को पेश करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कौन-कौन सी कंपनियां एक्सपो के दौरान अपने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को पेश कर सकती हैं. हम इस खबर में जानते हैं एक्सपो में पेश होने वाला बाइक्स के बारे में…


एलएमएल(LML)

एलएमएल(LML) एक बार फिर भारतीय बाजार में वापसी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलएमएल की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार को ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी मूनशॉट इलेक्ट्रिक बाइक(70 किलोमीटर) को भी एक्सपो में पेश कर सकती है. मूनशॉट में दो पावर मोड्स मिल सकते हैं जिनको सर्ज और सिटी नाम दिया गया है. कंपनी ने पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार की बुकिंग शुरू की हुई है और लॉन्च के समय इसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक हो सकती है.


अल्ट्रावॉयलट ऑटोमोटिव ( Ultravioletee Automotive)


अल्ट्रावॉयलट (Ultravioletee) की ओर से हाल में ही देश की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक बाइक एफ77 को पेश किया गया था. जिसे कंपनी एक्सपो शो में पेश कर सकती है. बाइक में बैटरी के कुल दो वैरिएंट आते हैं जिसमें 206-307 किलोमीटर की रेंज मिलती है. एफ77 ओरिजिनल वैरिएंट में 36.2 बीएचपी के साथ 85 न्यूटन मीटर का टॉर्क ऑफर करती है. रिकॉन बाइक को 38.8 बीएचपी और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. टॉप वैरिएंट लिमिटेड में बाइक को 40.5 हॉर्स पावर के साथ 100 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये से 4.55 लाख रुपये के बीच है.


मैटर एनर्जी (Matter Energy)


Matter Energy कंपनी की ओर से कुछ समय पहले नई इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ऑटो एक्सपो में बाइक की कीमत और नाम सहित अन्य जानकारी साझा कर सकती है. कंपनी की नई इलेक्ट्रिक बाइक में चार स्पीड गियरबॉक्स है और एबीएस के साथ आने वाली इस बाइक में 125 से 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है.


टाटा मोटर्स(Tata motors)


टॉर्क मोटर्स की ओर से ऑटो एक्सपो में नई जनरेशन बाइक को पेश किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की नई बाइक पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी. इसके साथ ही इसमें बेहतर बैटरी और मोटर दी जा सकती है जिससे बाइक को ज्यादा ताकत और बेहतर रेंज मिल पाएगी. इसके साथ ही नई बाइक को कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी दिए जा सकते हैं.


जॉय ई-बाइक(Joy e- bike)


टू-व्हीलर ब्रांड Joy e-Bike (जॉय ई-बाइक) की मूल कंपनी WardWizard Innovations and Mobility Ltd, वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है, जिसे 12 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Cruise Control Tips: आपकी कार में मिलने वाला ये फीचर आपके लिए बन सकता है खतरा,सावधानी से करें इस्तेमाल,जानें डिटेल

Exit mobile version