Site icon Bloggistan

Electric Scooter Launch: HOP LEO EV स्कूटर हुआ लॉन्च, मात्र 20 पैसे में भड़ेगा उड़ान, जानें फीचर्स और कीमत

Hop Leo Electric Scooter

Hop Leo Electric Scooter (Image Source-Bike Dekho)

Electric Scooter Launch: दोपहिया वाहन बनाने वाली एक स्टार्टअप कंपनी Hop Electric ने ग्राहकों के लिए किफायती गाड़ी Hop Leo Electric Scooter को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे हाई-स्पीड वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक खास बात यह है कि ये कम कीमत में बढ़िया ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा. आइए जानते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर के विशेषताओं और कीमत के बारे में.

Hop Leo Electric Scooter (Image Source-AutoX)

Hop Leo Electric Scooter की फीचर्स और बैटरी

Hop Leo Electric Scooter के फीचर्स की बात करे तो, इसमें 2.2kW (2.9 bhp) BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें Sinusoidal FOC Vector कंट्रोलर का इस्तेमाल किया गया है जो स्मूद राइडिंग और हैंडलिंग देती है. वहीं अगर इस स्कूटर के बैटरी की बात करे तो कंपनी ने इस स्कूटर में 2.1kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी का उपयोग किया है जो 850W के स्मार्ट चार्जर से मात्र 2.5 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज होने की क्षमता रखती है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज की बात करे तो यह स्कूटर सिंगल चार्ज में120 KM की दूरी तय करने में सक्षम होगी. वहीं कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर मात्र 20 पैसे में 1 KM की दूरी तय करेगी.

स्कूटर में मिलेंगे चार मोड्स

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड्स दिया है, पावर,रिवर्स, इको और स्पोर्ट.इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक शॉक अबजॉर्बर दिए गए हैं साथ ही इस स्कूटर में एलसीडी डिजिटल कंसोल है जो ऑप्शनल थर्ड-पार्टी जीपीएस ट्रैकर के साथ आता है.ये मॉडल कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.

Hop Leo Electric Scooter की प्राइस

यह नए Electric Scooter आपको 97 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगी.अगर आप इस स्कूटर को खरीदने के चाहते हैं तो बता दें कि ये स्कूटर देशभर में कंपनी के एक्सपीरियंस सेंटर्स पर उपलब्ध है. कंपनी ने अपने इस स्कूट को पांच अलग-अलग रंगों में ग्राहकों के लिए उतारा है, जो ग्रे, ब्लू, व्हाइट, ब्लैकऔर रेड रंग में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: Hybrid Car: इलेक्ट्रिक और गैसोलीन इंजन में आती हैं ये हाइब्रिड कारें, जानिए आपके लिए कौन सी है बेस्ट

Exit mobile version