Site icon Bloggistan

Driving Tips: मैनुअल गियर वाली गाड़ी चलाते समय ना करें ये गलतियां, वरना होगा तगड़ा नुकसान, जानें

Car Driving Tips

Car Driving Tips (File photo)

Manual Car Driving Tips: वर्तमान समय में सभी ऑटो कंपनियां ग्राहकों के लिए या तो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) या फिर मैनुअल ट्रांसमिशन (Manual Transmission) के साथ गाड़ी लॉन्च करती है. ऐसे में अगर आपके पास भी मैनुअल गियर वाली कार है तो ड्राइविंग करते वक्त भूल कर भी न करे यह गलतियां वरना हो सकता है भरी नुकसान.

Driving/.Img. Source-Google

हमे सेफ ड्राइविंग करते समय इन गलतियों को करने से बचना चाहिए लेकिन आप यह सोच रहे होंगे कि, जब इतना बढ़िया तरीके से गाड़ी ड्राइव करते ही हैं, तो ऐसी कौन सी गलती है जो, मैनुअल कार चलाते वक्त नहीं करनी चाहिए. आइए, आज के आलेख में आप लोगों को इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं कि किस तरह आप इन गलतियों को न कर हजारों के नुकसान से बच सकते हैं.

गलत गियर लगाने से हो सकता है नुकसान

अगर आप भी कार ड्राइव करते हैं तो यह आपको अच्छे से पता होगा कि गाड़ी को सही स्पीड पर सही गियर का होना बहुत जरूरी है, ऐसे में अगर आप भी मैनुअल गियर लीवर वाली कार चलाते हैं तो स्पीड के साथ गियर का तालमेल बैठाना जरूरी है, गलत गियर से गाड़ी के transmission और अन्य पार्ट को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है. यही नहीं, सही स्पीड पर सही गियर ना हो तो इससे RPM (revolutions per minute) पर भी असर पड़ता है. ऐसे में अगर आपकी कार में गियर शिफ्ट इंडीकेटर है तो इसपर भी ध्यान दे और समय पर गियर चेंज करें.

बिना क्लच दबाएं भी हो सकता है ये काम

कभी भी गाड़ी में बिना क्लच दबाएं गियर नहीं बदलना चाहिए. क्योंकि क्लच मैनुअल ट्रांसमिशन कार का एक बहुत ही जरूरी पार्ट होता है और ऐसे में अगर आप बिना क्लच दबाए गियर को बदलने की कोशिश करते हैं तो इससे ट्रांसमिशन को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही आपकी गाड़ी खराब होने के साथ साथ बंद भी पड़ सकती है.

ज्यादा क्लच दबाए रखना भी पहुंचा सकता है गाड़ी को नुकसान

राइडिंग द क्लच का मतलब यह है कि अगर आप भी हर वक्त क्लच पर पैर बनाए रखते हैं ऐसे में ड्राइविंग के टाइम बिना काम का क्लच दबने से बचना चाहिए, यही नहीं, हल्का भी क्लच दबने से बचना चाहिए वरना, इससे क्लच प्लेट टूट भी सकती है, साथ ही क्लच प्लेट अगर दिक्कत करने लगी तो आपको गियर चेंज करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Traffic Rules: इन गलतियों पर कट सकता है 20 हजार रुपए का मोटा चालान, कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं, जानें कैसे

Exit mobile version