Site icon Bloggistan

Driving Tips: धुंध में गाड़ी चलाते वक्त भूल कर भी न करें ये गलतियां, वरना पर सकती है भारी,पढ़े

Winter Driving (Image Source-Google)

Winter Driving (Image Source-Google)

Driving Tips: देश में लगातार बढ़ती ठंड के प्रकोप के कारण चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है.जिसके कारण सही से कुछ दिखाई नहीं देने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ गई है.ऐसे में अगर आप भी घने कोहरे गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं तो, कुछ सावधानियां बरतनी अति आवश्यक हैं. जिससे आप धुंध में सही से गाड़ी ड्राइव कर पाएंगे साथ ही खुद को दुर्घटना ग्रस्त होने से बचा पाएंगे.

गाड़ी का स्पीड कम रखें

अधिक धुंध में भूल से भी जुड़ा स्पीड में गाड़ी न चलाएं, वरना एक्सिडेंट होने के अधिक चांसेज रहते हैं. अगर आपका गाड़ी कम स्पीड में होगा तो, आप उसे जल्दी कंट्रोल कर पाएंगे .हमेशा डिवाइडर या फुटपाथ के समानंतर बनीं रोड लाइन्स के हिसाब से गाड़ी को चलाएं. अधिक कोहरे में अन्य गाड़ी को ओवर टेक न करें साथ ही गाड़ी को सड़क पर अधिक इधर उधर न घुमाएं. इससे भी खतरा बढ़ सकता है.

फॉग लैंप का करे इस्तेमाल

घने कोहरे में फॉग लैंप किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आपके गाड़ी में यह लैंप नहीं हैं तो आज ही लगवा ले वरना हो सकते हैं बड़े नुकसान. इसके इस्तेमाल से आपको गाड़ी चलाते वक्त रास्ता साफ दिखाई देगा.

हाई नहीं लो-बीम का करें उपयोग

अधिक ठंड में कभी भी हाई बिम्ब पर गाड़ी चलाने की कोशिश नहीं करें क्योंकि इससे लाइट सीधी न जाकर चारों तरफ फैल जाती है, और ड्राइवर को साफ साफ दिखाई नहीं देता है. जिससे दुर्घटना में चांचेस अधिक बढ़ जाते हैं.इसलिए हमेशा लो बिम्ब पर हैडलाइट जलाकर गाड़ी को चलाएं.


हमेशा डीफॉगर ऑन रखें

अधिक धुंध के कारण गाड़ी के शीशे पर कुहासा जम जाती है. जिसके कारण शीशे में कुछ सही से दिखाई नहीं देता है और दुर्घटना के चांसेज बढ़ जाते हैं. इसलिए अधिक ठंड में गाड़ी में डीफॉगर ऑन रखें जिससे साइड मिरर पर कुहासा नहीं जमेगा.इसके साथ ही कार का वाइपर भी चलाते रहें. इससे आपको कार चलाने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: भारतीय बाजारों में धूम मचाने आ रही हैं ये मिनी कार, माइलेज में देगी BMW को टक्कर

Exit mobile version