Site icon Bloggistan

Cruise Control Tips: आपकी कार में मिलने वाला ये फीचर आपके लिए बन सकता है खतरा,सावधानी से करें इस्तेमाल,जानें डिटेल

Cruise Control

Cruise Control

Cruise Control Tips: आज के समय में लगातार सभी ऑटो कंपनियां अपनी कारों में एडवांस फीचर्स ला रहे हैं,जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है.लेकिन क्या होगा जब इस फिचर्स का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए? यह सवाल अपने आप में बहुत बड़ा है.बता दे कि, कार में नए फीचर्स आपके सुविधा के लिए ऐड किए जाते हैं लेकिन, यह जितना आपके काम को आसान बनाता है, उतना ही इससे नुकसान भी पहुंच सकता है.

Cruise Control

इन्ही एडवांस फिचर्स में एक फीचर क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) का है.अगर इस फीचर का गलत जगह और गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है तो फिर यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.ऐसे में आज हम अपने bloggistan के पाठक को इस फीचर को कब,कहां और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए ?


क्या काम करता है क्रुज कंट्रोल


अगर आप ऐसी किसी कार को चलाते हैं, जिसमें क्रुज कंट्रोल वाली फीचर है तो, यह आपके लिए जानना अति आवश्यक हैं कि, इस फीचर का उपयोग कैसे करना है. दरअसल, यह फीचर एक्टिवेट करने पर यह कार को ऑटोमैटिकली कंट्रोल करने लगता है. जितनी स्पीड पर चलाने के लिए इसे एक्टिवेट किया जाता है, यह उतनी ही स्पीड पर कार को खुद चलाता है, जिससे ड्राइवर को कार चलाते समय एक्सीलेटर पैडल दबाने की जरूरत नहीं रह जाती.

यह सेट की गई स्पीड में ही कार को लगातार चलाने में सक्षम होता है. गौर करने वाली बात यह है कि, इस फीचर का इस्तेमाल केवल हाई वे और सीधी जगहों पर करना उचित होगा, वरना यह काम स्पीड में जगह जगह घूमाव या तुरंत तुरंत गाड़ी रोकने वालो के लिए खतरनाक हो सकता है.


किस जगह न करे इसका उपयोग


जैसा की ऊपर आलेख में बताया गया है कि, इस फीचर का उपयोग हाई स्पीड में हाईवे पर किया जाता है, ऐसे में आप इस फीचर का उपयोग ट्रैफिक, भीड़-भाड़ वाली जगह, गीली सड़क पर, बारिश के दौरान, बर्फबारी के दौरान सहित ऐसी ही अन्य स्थितियों में नहीं करें. वरना इससे आपको नुकसान पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें: Traffic Rules 2023: जल्दी निपटा लें अपनी गाड़ी के ये तीन काम, वरना हो सकता है हजारों का चालान

Exit mobile version