Site icon Bloggistan

Citroen eC3 Booking: ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ गई ये सस्ती EV कार, टाटा Tiago EV को देगी टक्कर, इतने रुपए में हो रही बुकिंग

Citroen eC3 EV

Citroen eC3 Car (Credit-File Photo)

Citroen eC3 Booking: हाल ही में फ्रैंच वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 की टीजर पेश कर ग्राहकों को जानकारी दी थी. इसी बीच कंपनी ने सिट्रोएन eC3 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग चालू कर दी है. ऐसे में जो ग्राहक इस गाड़ी को लेना चाहते हैं, वो कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नई कार की बुकिंग मात्र 25,000 रुपए में कर सकते हैं.

Citroen e3 Car(Image Source-File Photo)

वहीं लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, सिट्रॉन अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजारों में सस्ते दाम पर launch किया जा सकता है. वहीं बताया जा रहा है कि इस सस्ती कार का मुकाबला Tata Tiago EV जैसे कारों से होगी.

Citroen eC3 कार को कंपनी दो वेरिएंट्स- लाइव और फील के साथ लॉन्च कर सकती है. यह नई इलेक्ट्रिक कार Citroen C3 का अपडेटेड वर्जन है. जिसे फरवरी महीने के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद बताई जा रही है. हालंकि, कंपनी ने अभी तक इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. आप यहां इस कार की फीचर्स, रेंज, बैटरी के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

रेंज और चार्जिंग

इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्रहिकों को 2 चार्जिंग ऑप्शन मिल सकता है. इस कार को चार्ज करने के लिए अगर डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग किया जाता है तो यह कार 57 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जायेगी. वहीं इसे होम यानी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 10.30 घंटे में फुल चार्ज होगी. यह कार सिंगल चार्ज में 320 किमी की रेंज देता है. यह कार 56 बीएचपी और 143 एनएम का टार्क जनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है.

Citroen eC3: फीचर्स और सेफ्टी

अगर इस कार की फीचर्स की बात करें तो, इसमें ICE मॉडल की तरह मैनुअल एसी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, Apple CarPlay और Android Auto, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर से लैस है. इस कार में कनेक्टेड कार टेक भी मिलता है, जिसमें चार्जिंग स्टेटस, लोकेशन और कई अन्य फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है. साथ ही Citroen eC3 को दो मॉडल फील और लाइव में पेश किया जायेगा. अगर बात करें इस कार की सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें EBD के साथ ABS और ड्यूल एयरबैग मिलेगा.

Citroen eC3: कीमत

अगर बात इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की कीमत की करें, तो इस कार की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं किया है. इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत 10-12 लाख रुपए हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Citroen eC3: भारत में बहुत जल्द इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार की होगी एंट्री, टाटा महिंद्रा जैसी कंपनियों को देगी टक्कर,जानें

Exit mobile version