Site icon Bloggistan

10 लाख से कम कीमत की धाकड़ SUV गाड़ियां, जानें शानदार फीचर्स

Citroen C3 Aircross: बाजार में 10 लाख रुपये की एसयूवी गाड़ियों की काफी डिमांड है। ऐसी ही दो गाड़ियां हैं Citroen C3 Aircross और Kia Seltos. आइए आपको इन दोनों के फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Citroen C3 Aircross

इस कार में 108.62 bhp की हाई पावर मिलती है। यह पांच सीटर कार है, जो शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार में 10 कलर ऑप्शन हैं, जिसमें 6 मोनोटोन कलर आते हैं। इस बिग साइज एसयूसवी कार में 1199 cc का इंजन मिलता  है। यह फैमिली कार है, जिसमें 444  लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

कार 18.5kmpl की माइलेज देती है

कार में तीन ट्रिम मिलते हैं। इसमें सात सीट का भी ऑप्शन है। कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह कार 18.5kmpl की माइलेज देती है। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 एमएम का है, जिससे इसे खराब रास्तों से निकालना आसान है। कार में मैनुअल एसी, 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर मिलता है।

Kia Seltos

कार में 447 लीटर का बूट स्पेस है। यह कार 9 कलर में आती है और इसका बेस मॉडल 10.90  लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह 5 सीटर कार है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। इस बिग साइज कार में1482 cc  और 1497 cc पावर का इंजन आते हैं।

ये भी पढे़ : 51KG वजन और 55KM की माइलेज के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, कीमत भी है काफी कम

हिल होल्ड असिस्ट और 360 डिग्री रियर व्यू कैमरा

किआ सेल्टोस में 10 कलर हैं, जिसमें दो डुअल टोन के ऑप्शन मिलते हैं। कार में मैक्सिमम 157.81 bhp की पावर निकलती है। यह कार केवल 2 व्हील ड्राइव ऑप्शन में आती है। कार 20.7 kmpl तक की माइलेज देती है। इसमें 6 स्पीड और 7 स्पीड दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। कार में एलईडी लाइट के साथ हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version