Site icon Bloggistan

Citorin New Car: बढ़ते पेट्रोल की कीमत से हैं परेशान तो खरीदें ये कार

Citorin new Car

Citorin C3 Electric Car: फेमस कंपनी Citorin जल्द ही मार्केट में इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रही है इसकी जानकारी स्टैलांंटिस के सीईओ ने दी है, रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को भारत में 2023 के शुरुआती महीने में लॉन्च किया जा सकता है लॉन्च होने के बाद Citorin C3, टाटा टियागो ईवी समेत अन्य कारों को टक्कर दे सकती है.

Citorin C3 EV

फीचर्स और बैटरी (Features and Battery)

इस कार में एक 50 Kwh की बैटरी दी जा रही है जो कि सिंगल फुल चार्ज में 350 किलोमीटर तक चल सकेगी इलेक्ट्रॉनिक मोटर के साथ यह बैटरी बैक 136 PS पावर और 260 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है फीचर्स की बात करें तो इस कार में ऑटोमेटिक AC, इलेक्ट्रॉनिक आरवीएम, रियर वाइपर और कूज कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं.

कीमत के बारे में (about the price)


एक अनुमान के मुताबिक भारत में भारत में एक्स शोरूम में इसकी कीमत करीब 10 लाख के करीब हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Tata Tiago EV: टाटा की ये कार खरीदने में लगी ग्राहकों की होड़,बुकिंग हो गई फुल,जानें शानदार फीचर्स

Exit mobile version