Site icon Bloggistan

Cars With 6 Airbags : 6 एयरबैग्स…जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं ये किफायती कारें, तुरंत पढ़ें डिटेल

Cars Airbags

Cars Airbags

Cars With 6 Airbags : आय दिन बढ़ते सड़क हादसे को देखते हुए ग्राहक गाड़ी खरीदने से पहले उसके सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं. यही वजह है कि मार्केट में सेफ्टी फीचर्स वाले कारों की डिमांड खूब बढ़ गई है. जिसे देखते हुए कंपनियां भी अब अपने वाहनों में अधिक सुरक्षित फीचर्स देने लगी हैं.

Cars With 6 Airbags

भारत सरकार के निर्देशानुसार अक्टूबर, 2023 से सभी कारों में कम से कम 6 एयरबैग देना अनिवार्य किया गया है. वैसे मार्केट में ऐसी कई कारें मौजूद हैं जिसमें 6 एयरबैग्स का विकल्प दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी सुरक्षा के लिहाज से किसी कार को खिरना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी हो सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें 6 एयरबैग्स मौजूद हैं, जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से कम है.

Cars With 6 Airbags: हुंडई वेन्यू एसएक्स (ओ)

इंडियन मार्केट में हुंडई के गाड़ियों को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. बाजार में कंपनी की ऐसी कई गाड़ियां मौजूद हैं, जिसमें सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा गया है. इसी में एक नाम हुंडई वेन्यू के टॉप-स्पेक SX (O) (Hyundai Venue SX (O) का भी शामिल है. यह कार 6 एयरबैग के साथ आती है. इसमें एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, पार्ट-लेदर सीट अपहोल्स्ट्री और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स देखने को मिलता है. इस कार की कीमत 12.35 लाख रुपये से 13.18 लाख रुपये के बीच तय की गई है.

Cars With 6 Airbags : मारुति सुजुकी बलेनो जीटा

भारतीय बाजार में मारुति की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. क्योंकि कम्पनी अपने गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स का खूब ध्यान रखती हैं. अगर आप भी किसी जबरदस्त फीचर्स वाली गाड़ी को खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए कम्पनी की बलेनो हैचबैक के जेटा वेरिएंट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स का विकल्प दिया गया है. वहीं, फीचर्स के तौर पर रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ब्रेक असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम आदि मौजूद है. इसमें K12N डुअलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 90bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें : Skoda Upcoming Cars: मार्केट में तहलका मचाने आ रही स्कोडा की नई कारें, धांसू इंजन के साथ फीचर्स लूट रहे सबका दिल

हुंडई ऑरा एसएक्स (ओ)

अगर आप हुंडई के गाड़ियों के दीवाने हैं तो फिर आपके लिए हुंडई ऑरा एसएक्स (ओ) बिलकुल परफेक्ट हो सकता है. इसमें 1.2L पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 83bhp की पॉवर 114Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और इंजन इम्मोबिलाइज़र जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.61 लाख रुपये रखी गई है.

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस एस्टा

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस के एस्टा वेरिएंट में 6 एयरबैग दिया गया है. इसमें वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वॉशर वाइपर, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, आइसोफिक्स माउंट्स और 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपये है, वहीं टॉप मॉडल की कीमत 8.51 लाख रुपये रखी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version