Site icon Bloggistan

Car में लगी AC नहीं कर रही कूलिंग, तो फॉलो करें ये टिप्स, पल भर में मिलेगी शिमला वाली फील

Car Ac Cooling

Car Ac Cooling (google)

गर्मी के मौसम में कार (Car) में लगी AC अगर ठीक से कूलिंग नहीं करें तो सफर करना मुश्किल सा हो जाता है. एसी गाड़ी में केवल ठंडा ही नहीं बल्कि बीमारियों से भी बचाने में काफी हद तक मदद करता है. इसके अलावा लोग लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले अपनी कार में लगी ऐसी को ने चेक करने की वजह से बीच रास्ते में फंस जाते हैं. यहीं वजह है कि जब भी आप घर से बाहर निकले या फिर अपने फैमिली के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करें तो अपनी गाड़ी का खास ख्याल रखें. जिनमें से एक है ऐसी तो आज हम एक के बारे में ही उसकी परफॉर्मेंस के लिए जानते हैं.

वेंटीलेशन का करें इस्तेमाल

कार कंपनियां या फिर एक्सपर्ट द्वारा इस बात की सलाह दी जाती है की गाड़ी का एक ऑन करने से पहले गाड़ी में मौजूद गर्मी को बाहर निकाल देना चाहिए. यानी AC ऑन करने से पहले आप अपने कार के विंडो को नीचे करें और उसकी मदद से कर में मौजूद गर्मी बाहर निकल जाती है. जिसकी वजह से कार का टेंपरेचर भी काफी कम हो जाता है और ऐसी जल्द ही कर को ठंडा कर देता है.

ये भी पढ़े : Activa 5G : मात्र 30 हजार में घर ले जाएं ₹60000 वाला ये धांसू स्कूटर, घर वाले देखते ही हो जायेंगे हैप्पी

गाड़ी को हमेशा धूप में पर ना करें

आज के समय में लोग महंगी से महंगी गाड़ी खरीद लेते हैं लेकिन उसे धूप में छोड़कर बाहर चले जाते हैं. यही वजह होती है कि शाम को वापस लौट के बाद धूप में खड़ी गाड़ी पूरी तरह ओवरहीट हो जाती है. इसीलिए गाड़ी को हमेशा कोशिश करें कि छाया में पर करें ताकि उसे पर अत्यधिक गर्मी ना पड़ सके और एयर कंडीशनर जल्द ही आपकी गाड़ी को ठंडा कर सके.

AC का समय पर करवाई सर्विस

हम सभी जानते हैं की गाड़ी में लगी एयर कंडीशनर को साल भर नहीं इस्तेमाल किया जाता है. यही वजह होता है कि ऐसी बंद होने की वजह से उसमें धूल बैठ जाती है और जब अचानक AC ऑन किया जाता है तो वह खराब हो जाता है. इसीलिए आपको खास बात ध्यान में रखना चाहिए और सही समय पर ऐसी की सर्विस करवा लेनी चाहिए.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version