Site icon Bloggistan

Car AC filter: खराब हो गई कार की एसी,तो जल्दी करें ये छोटा सा काम, वर्ना लग सकती है आग

car ac filter

car ac filter (google)

Car AC filter: गर्मी और बारिश के मौसम में गाड़ियों में AC होना बहुत जरूरी हो जाता है. क्योंकि गर्मी के मौसम में कड़कती धूप और बारिश के मौसम में उमस भरी गर्मी में गाड़ी में बैठना मुश्किल हो जाता है. वैसे गाड़ी में लगी एसी के कई हिस्से होते हैं, जो केविन को कूल करने में काफी हद तक मदद करते हैं. जिनमें से एक हिस्सा एसी एयर फिल्टर का होता है. कार के एसी को सही से कम करने के लिए एसी एयर फिल्टर का सही होना बेहद जरूरी माना जाता है. हालांकि, आज के समय में जब लोग गाड़ी से बाहर निकलते हैं और कर में लगी एसी सही ढंग से कम नहीं करती है. तब उनका ध्यान एसी पर पड़ता है वरना लोग उसे देखते तक नहीं हैं. लेकिन इससे पहले सड़क पर चलते हुए उस हिस्से में धूल और गंदगी जमा हो जाती है, यही वजह होती है कि, अच्छी हवा नहीं पहुंच पाती है और एसी कूलिंग नहीं कर पता है.

AC एयर फिल्टर बदलने का क्या है सही समय ?

आज के समय में लोग गाड़ी तो खरीद लेते हैं और गाड़ी में लगी एसी का भी भरपूर आनंद उठाते हैं. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि, कार में लगी एसी फिल्टर को कितने समय बाद बदलवा लेना चाहिए. हालांकि, कंपनियों और एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि, 12000 से लेकर 15000 किलोमीटर की दूरी करने के बाद हर 2 साल में इसे बदलवाना चाहिए. वहीं अगर आप अधिकतर धूल और प्रदूषण वाले वातावरण में गाड़ी चलाते हैं तो उसे इस समय से पहले भी बदलवा सकते हैं. तो चलिए कुछ ऐसी ही बातों पर नजर डालते हैं जो आपके काम की है.

ये भी पढ़े: Traffic Police कभी नहीं कर सकेगी चालान,बस मौके पर इन छोटी बातों का रखें ध्यान

AC से कम ठंडी हवा आना

अगर AC कम कूलिंग कर रही है या फिर केबिन को ठंडा करने में काफी समय ले रही है. इसके पीछे एक कारण यह भी हो सकता है कि, एसी का एयर फिल्टर खराब हो चुका है. जिसे आपको बदलवाने की जरूरत है अगर आप समय रहते हुए इसे चेंज नहीं करवाते हैं तो आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

AC से बदबू निकालना

कई बार आचनक से एसी से निकलने वाली ठंडी हवा से गंदी बदबू निकलने लगती है. जिसके पीछे एसी का एयर फिल्टर खराब होना हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है की सड़को पर चलते चलते चलते धूल और मिट्टी जम जाती है. और यहीं वजह होती है कि कुछ समय बाद हवा के साथ-साथ बदबू भी बाहर निकलने लगती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version