Site icon Bloggistan

इंतजार हुआ खत्म…60.99 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च हुई BMW iX1 SUV, जानें खासियत

BMW iX1 SUV

BMW iX1

BMW iX1 SUV : लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक iX1 एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को सिंगल ट्रिम में पेश किया है. वहीं, इसकी कीमत 60.99 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है. बता दें, ये नई कार मार्केट में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली एसयूवी BMW X1 पर बेस्ड है.ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे भी इसके सिबलिंग गाड़ियों के जैसा पसंद किया जायेगा.

BMW iX1

BMW iX1 SUV : पावरर्ट्रेन, रेंज और टॉप स्पीड

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस नई कार में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दिया जायेगा जो 313hp की पावर और 494एनएम का टॉर्क पैदा करेगा. वहीं, पावर देने के लिए इसमें 66.4kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज में 440किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है. इसके बैटरी को 11kW AC मानक चार्जर से 0 से 100 फीसदी तक चार्ज करने में करीब 6.3 घंटे का समय लगता है. वहीं, 130kW DC फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर महज 29 मिनट में ये 10 से 80% चार्ज हो जायेगा. बता दें, BMW iX1 की टॉप स्पीड 180kmph है और ये महज 5.6 सेकंड में 100kph का रफ्तार पकड़ लेती है.

कीमत और मुकाबला

आपको बता दें, BMW iX1 कम्पनी की दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 60.99 लाख रुपए रखी गई है. इसे पहले भारत में BMW ix electric बिक्री के लिए उपलब्ध थी. वहीं, ये कार Volvo C40 Recharge, Kia EV 6, Hyundai Ioniq 5 को टक्कर देगी.

इन फीचर्स से है लैस

आपको बता दें, नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में 10.7 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी हैडलाइट, टू पीस एलईडी डीआरएल, गियर स्लेक्टर, ड्राइविंग मोड्स, पार्किंग ब्रेक, ऑडियो वॉल्यूम और इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम आदि देखने को मिलता है. इसके अलावा इसमें वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एंबिएंट लाइटनिंग आदि की सुविधा दी गई है.

BMW iX1 SUV : सेफ्टी फीचर्स

BMW iX1 में सुरक्षा के लिहाज से बहुत सारे एयरबैग्स, ब्रेक एसिस्ट के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम देखने को मिलता है. कार में 490 लीटर का बूट स्पेस भी उपलब्ध कराया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version