Site icon Bloggistan

BMW: आज भारतीय बाजार में लॉन्च होगी BMW X1 और iX1! जानें शानदार फीचर्स और कीमत

BMW

BMW/ Source-CarDekho

BMW: जर्मन लग्जरी ऑटो ब्रांड बीएमडब्ल्यू (BMW) आज दो शानदार एसयूवी BMW X1 और BMW iX1 को भारत में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार निर्माता कम्पनी बीएमडब्ल्यू अपनी बेस्ट कार X1 और इसके इलेक्ट्रिक अवतार iX1 को पेश करने की तैयारी में है. वहीं इस कार को ग्लोबल मार्केट में पहले ही अनवील किया जा चुका चुका है.

BMW X1 मॉडल

BMW X1 के न्यू जेनरेशन मॉडल की बात करें तो यह लग्जरी एसयूवी कार कई सारे एडवांस फीचर्स से लैस होगी. साथ ही इसके लुक में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं, इस अपकमिंग एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें 2.0 लीटर फोर सिलेंडर डीजल इंजन और 1.5 लीटर थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं. साथ ही दोनों इंजन में 7 स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया जा सकता है.

फीचर्स

BMW X1 में 10.7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, ADAS जैसे फीचर्स हो सकते हैं. यह 12 स्पीकर Harman Kardon ऑडियो सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो जैसे फीचर्स से लैस होगी.

BMW iX1 मॉडल

यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जो एंट्री लेवल मॉडल पर बेस्ड होगी,इसमें 64.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 439 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो मोटर होंगी, यानी हर एक्सेल पर एक मोटर लगी होगी. वहीं यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को पब्लिक फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर यह मात्र 29 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है.

कीमत

अगर बात लग्जरी कार BMW X1 की कीमत कि करें, तो आपको बता दें कि इंडिया में इस कार की कीमत 45 लाख से 47 लाख रुपए है. वहीं BMW iX1 की कीमत की करें, तो इसकी प्राइस 60 लाख रुपए तय की गई है. इन दोनों कार की प्राइस एक्स शोरूम है.

ये भी पढ़ें: Hyundai Motor: नए अवतार में आ रही हैं हुंडई की ये दमदार कारें,डिजाइन देख आप भी रह जायेंगे दंग, जानें

Exit mobile version