Site icon Bloggistan

Bike taxi rules: बाइक और टैक्सी ड्राइवर रास्ते में करें छेड़खानी, तो ऐसे दें मुंह तोड़ जबाव

Bike taxi rules

Bike taxi rules (गूगल)

Bike taxi rules: आज भागती-दौड़ती जिंदगी में लोग घर से ऑफिस जाने के लिए भाई को टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं. कई बार घर में कार खड़ी होने के बावजूद भी उसे कोई चलने वाला नहीं होता है, जिसकी वजह से लोगों को टैक्सी और बाइक बुक करके जाना पड़ता है. हालांकि, यह सुविधाजनक और आरामदायक है. लेकिन महिलाओं के लिए यह उससे कहीं गुना खतरनाक साबित हो रहा है. क्योंकि कई बार बाइक और टैक्सी चला के महिलाओं से गलत हरकत करना शुरू कर देते हैं. ऐसे समय में यह तय कर पाना की इस नुस्खे से कैसे बचकर निकल और ड्राइवर से कैसे लिखते दिमाग काम नहीं करता है. कई बार तो लड़कियां ऐसे समय पर अपनी सही सूझबूझ न दिखा पाने की वजह से अनहोनी का शिकार भी हो जाती है.

अगर आप एक महिला है और आप हर रोज टैक्सी या बाइक से ऑफिस या फिर कहीं अन्य जगह मार्केट, शॉपिंग के लिए जाती हैं. यानी कुल मिलाकर अगर आप कहीं आने जाने के लिए बाइक और टैक्सी का इस्तेमाल करती हैं तो यह खबर आपकी बेहद कम की होने वाली है. क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां महिलाओं के साथ टैक्सी चालक गलत हरकत कर देते हैं. आइए जानते हैं जब भी कोई बाइक या टैक्सी ड्राइवर आपके साथ गलत हरकत करने की सोचिए तो उसे करारा जवाब कैसे दें?

ये भी पढ़े: गाड़ी नहीं तूफान है Tata Nexon फेसलिफ्ट, देखें कीमत और खूबियां

टैक्सी और बाइक बुक करते समय रखें इन बातों का ख्याल

• किसी भी बाइक टैक्सी को बुक करते समय आप ड्राइवर की रेटिंग और रिव्यू को एक बार जरूर ध्यान से पढ़ें.

• किसी तरह की नेगेटिव रिव्यू दिखती है तो आप उसे राइट को तुरंत कैंसिल कर दें

• ड्राइवर के द्वारा मांगी गई ओटीपी को खुद से ही दें.

• कभी किसी ड्राइवर को ओटीपी शेयर करने के लिए अपना फोन उसके हाथ में ना दें.

• अगर राइट पर निकालने के कुछ समय बाद ही ड्राइवर आपके साथ गलत हरकत करना शुरू कर दे, तो राइट तुरंत कैंसिल कर उसे रिपोर्ट करें.

बाइक से राइड पर निकले से पहले रखें इन बातों ख्याल

• किसी भी बाइक की राइड पर निकलने से पहले आप अपने दोस्त या रिश्तेदार को लाइव लोकेशन जरूर शेयर करें.

• अगर गलत हरकत करने की कोशिश करें तो तुरंत कॉल या मैसेज के जरिए सूचित करें.

• ऐसे समय स्मार्टफोन का कैमरा ऑन कर पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लें.

• ऐप में मौजूद पैनिक बटन सेफ्टी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पुलिस को करें सूचित

अगर आपके साथ राइड पर चालक किसी तरह की कोई गलत हरकत करें तो, राइड खत्म होने के बाद आप इसकी शिकायत पुलिस थाने कर सकते हैं. अगर ऐसी स्थिति कभी बनती है तो आप अपने आसपास के नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इस पूरे मामले की जानकारी साथ में सबूत के तौर पर बाइक नंबर ड्राइवर का नाम और अगर आपने वीडियो बनाया है तो उसे दे दें।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version