Site icon Bloggistan

Best Mileage Bikes : आज ही खरीदें ये टॉप 5 बेस्ट माइलेज बाइक, कीमत है 1 लाख से भी कम

Best Mileage Bikes

Hero Glamour 2023

Best Mileage Bikes : मौजुदा समय में देश में माइलेज बाइक्स की काफी डिमांड बढ़ गई है. अधिकतर लोग कम कीमत में बढ़िया रेंज वाला बाइक खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए किसी बेहतर माइलेज बाइक खरीदना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको ऐसे 5 बाइक के बारे में बताएंगे जिसे मार्केट में अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस लिस्ट में Hero Glamour, Honda Shine से लेकर TVS Rider का नाम शामिल है.

Best Mileage Bikes

Best Mileage Bikes : Hero glamour

हीरो के इस बाइक को 2017 को लॉन्च किया गया था. इसमें 124.7सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 10.7bhp पावर और 10.6एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं, फीचर्स के तौर पर इसमें सेमी डिजिटल लेआउट, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर आदि दिया गया है. ये बाइक 55 केएमपीएल का माइलेज ऑफर करता है. वहीं, इसकी शुरुआती कीमत करीब 95 हजार रुपए है.

Best Mileage Bikes : Honda Shine

Honda Shine में 123सीसी इंजन दिया गया है. जिसकी कीमत 93 हजार रुपए है. इसका BS6 इंजन 10.59bhp की पावर और 11एनएम टॉर्क पैदा करता है. कम्पनी ने शाइन को 2 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. वहीं, रेंज की बात करें तो आपको बता दें, ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 55km की दूरी तय करता है.

TVS Raider 125

TVS Raider 125 को साल 2021 में घरेलू बाजार में लॉन्च किया है. इस बाइक ने काफी कम समय में लोगों का दिल जीत लिया है. इसमें 124सीसी इंजन दिया गया है जो 11.2bhp पॉवर और 11.एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. ये बाइक 56.7केएमपीएल का रेंज देती है. इतना ही नहीं, इसमें कई शानदार फीचर्स भी मौजूद है. वहीं, कीमत की बात करें तो आपको बता दें, इसे 1.11 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया गया है.

ये भी पढे़ : 6 सितंबर को बवाल मचाने आ रही MG Astor का Black Edition, जानें कीमत और खासियत

Bajaj CTX 125

बजाज के इस बाइक को घरेलू बाजार में काफी पसंद किया जाता है. कंपनी ने इसे अगस्त 2022 में पेश किया था.इसमें पावरफुल इंजन मिलने के साथ साथ जबरदस्त माइलेज भी ऑफर कराया गया है. ये बाइक 60केएमपीएल का माइलेज देती है. वहीं, इंजन की बात करें तो बता दें, इसमें 124cc इंजन दिया गया है जो 10.7 बीएचपी पावर देता है.और इसकी कीमत 87 हजार रुपए रखा गया है.

Hero Splendor Plus

अगर आप भी हीरो के बाइक के दीवाने हैं तो आपके लिए Hero Splendor Plus बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें 97सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7.91बीएचपी पावर जेनरेट करता है. ये बाइक 60केएमपीएल माइलेज ऑफर करती है. वहीं, इसकी कीमत 88 हजार रूपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version