Site icon Bloggistan

Bentley Motors: भारत में बेंटले मोटर्स की धाकड़ एंट्री, पेश की 6 करोड़ की शानदार इलेक्ट्रिक कार, जानें खासियत

Bentley Bentagya Car

Bentagya Car (Credit-Bentley Motors)

Bentley Motors: भारतीय वाहन बाजार में सभी कार, बाइक, स्कूटर निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए, मार्केट में नए-नए इलेक्ट्रिक गाडियां पेश कर रही है. इसी सेगमेंट में एक और गाड़ी का नाम जुड़ गया है.अभी तक 2 लाख से अधिक मॉडल को अपने नाम कर ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी बेंटले मोटर्स (Bentley Motors) ने भारतीय बाजारों में एक नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा दिया है.

हाल ही में कंपनी ने इस बात की घोषणा की थी कि, वह नई इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है, जिसके बाद उनका सफर रुकेगा नहीं बल्कि वह हर वर्ष नए नए इलेक्ट्रिक कार को पेश करेंगे.

Bentley Bentayaga EWB: 6 करोड़ की है यह शानदार कार

वाहन निर्माता कंपनी बेंटले ने छह करोड़ रुपये की अपनी मशहूर कार बेंटायगा का नया मॉडल शुक्रवार को भारत में पेश कर दिया है. भारत में बेंटले को बेचने वाला एक्सक्लूसिव मोटर्स ने कहा कि नए मॉडल ‘बेंटागा एक्सटेंडेड व्हीलबेस (Bentley Bentayga EWB)’ की पेशकश से कंपनी ने 40 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद जताई है.

Bentley Bentayaga EWB: कंपनी को बिक्री में इजाफा की उम्मीद

एक्सक्लूसिव मोटर्स के प्रबंध निदेशक सत्य बागला ने कहा कि, बेंटले की 40 कारें अभी तक बिक चुकी है. जबकि इस वर्ष 60 से अधिक कारों की बिकने की उम्मीद है. बेंटले के नए मॉडल में चार लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन लगा है. जिसकी बुकिंग स्टार्ट हो गई है. हालांकि इसे Deliver करने में करीब सात-आठ महीने का वक्त लगेगा.

Bentley ने इलेक्ट्रिक कार Mulliner Batur से पर्दा उठा चुकी है. कंपनी का कहना है कि ये फ्यूचर EV मॉडल है, जिसमें इस कार की इंजन 750PS+ और 1000Nm टॉर्क की सबसे पावरफुल कार होगी. बता दें कि इस कार की मूल्य 16 करोड़ रुपये रखी गई थी. इलेक्ट्रिक कारों के बाजार अब बीएमडब्लू, मर्सिडीज, ऑडी के बाद बड़ी प्रीमियम कार निर्माता कंपनी बेंटले और पोर्शे भी इस रेस में उतर गई है.

Bentley Bentayaga EWB: पूरी तरह से कनेक्टेड है यह कार

बेंटागा एक्सटेंडेड व्हीलबेस कार बिल्ट-इन वाई-फाई हॉटस्पॉट, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट से लैस पूरी तरह से कनेक्टेड है. कार को लोकेट करने का फीचर मौजूद है. इतना ही नहीं, अगर आपकी मर्जी के बिना कार मूव करती है तो आपको इसका अलर्ट तुरंत मिलता है.

ये भी पढ़ें: Car Sales Report: मारुति की इस कार ने लगाई जबदस्त छलांग, हुंडई और टाटा को पीछे छोड़ा, देखें नया अपडेट

Exit mobile version