Site icon Bloggistan

Benelli TRK 800 Launch: एडवेंचर बाइक बेनेली टीआरके 800 का इंतजार हुआ खत्म, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स

Benelli TRK 800

Benelli TRK 800

Benelli TRK 800 Launch: लंबे समय बाद इटली की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Benelli (बेनेली) को आखिरकार 2 दिसंबर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Benelli TRK 800 एडवेंचर मोटरसाइकिल का टीजर साल 2021 EICMA शो में पेश किया था.EICMA शो में यह टॉप 10 बाइक में से एक था तभी से ग्राहकों के दिल में इस बाइक का इंतजार था.

Benelli TRK 800 Bike

इस बाइक को कंपनी 2022 के जुलाई अगस्त तक ही पेश करने की तैयारी में थी, किंतु 2023 के शुरुआत में इसके घरेलू बाजार में लॉन्च किया गया है. बाइक में ADV के सभी पारंपरिक पहलू हैं जो, इसे काफी मर्दाना लुक देते हैं. TRK 502 बाइक कुछ यूरोपीय बाजारों में काफी लोकप्रिय हो गई है, और इसलिए चीनी स्वामित्व वाली इतालवी कंपनी ने अब इसके बड़े मॉडल को पेश किया है.


कैसा है बेनेली का डिजाइन

  1. बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसे स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है. इसके दोनों सिरों पर 17-इंच के मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स हैं और 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर लगे हैं.
  2. इसमें एक LED हेडलाइट, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल डिस्प्ले और डुअल-चैनल ABS मिलता है.
    इसकी खासियत फ्रंट मडगार्ड और लंबी विंडशील्ड है जो लंबी दूरी तक हाई स्पीड पर चलने पर भी राइडर को अच्छी सुरक्षा प्रदान करती है.

बेनेली के शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


• राइडिंग के दौरान राइडर को अधिक सुरक्षा देने के लिए बेनेली की नई TRK 800 बाइक के फ्रंट में 280mm सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm यूनिट दिया गया है.
• इसमें एक फुल-एलईडी हेडलैंप, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल विंडशील्ड, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट और नक्कल गार्ड मिलते हैं.
• इस मोटरसाइकिल में 19-इंच/17-इंच स्पोक वाले एल्यूमीनियम व्हील्स मिलते हैं जो ट्यूबलेस टायर्स को सपोर्ट करते हैं.
• बेनेली टीआरके 800 में 50 mm USD की फुल एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क और प्रीलोड और रिबाउंड एडजस्टेबिलिटी के साथ एक रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलता है.
• TRK 800 में 211 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस हैं.
• इसकी सीट की ऊंचाई 834 mm है.
• मोटरसाइकिल का कुल वजन लगभग 226 किलोग्राम है.


इंजन और पावर


• Benelli TRK 800 में 754cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है. यह इंजन 75 bhp का पावर और 67 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो स्लिप/असिस्ट क्लच के साथ आता है. यह वही इंजन है जिसका इस्तेमाल Benelli Leoncino 800 (बेनेली लियोनसिनो 800) में किया गया है.
• ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इसमें एक स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.
• यह बाइक 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है.

Benelli TRK 800 की कीमत


Benelli TRK 800 की शुरुआती कीमत 8.5 लाख रुपए( एक्स शोरूम) तय की गई.

ये भी पढ़ें: Audi A3 Launch: नए साल के शुरआत में ही ऑडी A3 ने ली मार्केट में एंट्री, जानें पूरी डिटेल

Exit mobile version