Site icon Bloggistan

44KM की माइलेज और ढेरों फीचर्स से लैस है Bajaj Pulsar N250 बाइक, लुक देख आप भी हो जायेंगे इंप्रेस

Bajaj Pulsar N250 : बजाज पल्सर N250 (Bajaj Pulsar N250) बाइक कंपनी की सबसे अधिक डिमांड वाली मोटरसाइकिलों में से एक है. क्योंकि ये दिखने में जितनी खूबसूरत है उससे कई गुना अधिक इसमें फीचर्स मिलते हैं. खास बात ये है कि ये बाइक सिंगल चैनल एबीएस के अलावा ड्यूल चैनल एबीएस में भी मिलेगी. वहीं, बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दें, इसकी कीमत 1.68 लाख रुपए से शुरू होती है.

बजाज पल्सर N250 बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट – पल्सर N250 सिंगल चैनल एबीएस और पल्सर N250 डुएल चैनल ABS में पेश किया है. इनकी कीमत क्रमशः 1.68 और 1.77 लाख रुपए (ऑन रोड) है. वहीं, ये बाइक 44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है.

ये भी पढे़ : इस दिन से पहले कर ले Nissan Magnite EZ-Shift कार की खरीददारी,होगी हजारों की बचत

एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम से लैस

बजाज पल्सर N250 एक स्ट्रीट बाइक है. जिसमें इसमें एक बड़ा इंजन दिया गया है. इसमें 249सीसी ऑयल कूल्ड इंजन लगा है जो 21bhp की पावर और 21.5 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके मोटर को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. बजाज पल्सर N250 बाइक एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है.वहीं इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगे हैं.

Bajaj Pulsar N250 दिखने में है काफी खूबसूरत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस बाइक को काफी आकर्षक तरीके से डिजाइन किया है. आगे की तरफ लगा शार्प फ्यूल टैंक, एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर आदि इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रहा है. ऐसे में यदि आप इसे खरीदते हैं तो ये आपको 4 रंग में मिलेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version