Site icon Bloggistan

42 की माइलेज, कम कीमत Bajaj की इस बाइक में मिलते हैं कातिलाना अंदाज

Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160: युवाओं को बाइक में डैशिंग लुक्स चाहिए। यंगस्टर्स तेज स्पीड मोटरसाइकिल पसंद करते हैं। इसी सेगमेंट की एक बाइक है, जो सड़क पर 120 kmph की टॉप स्पीड देती है। इस बाइक में 164.82cc सिंगल सिलेंडर धाकड़ इंजन मिलता है, जो लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देता है। हम बात कर रहे हैं Bajaj Pulsar N160 की। आइए आपको इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

42 kmpl की हाई माइलेज

Bajaj Pulsar N160 सड़क पर 42 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसमें सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो दोनों पहियों का फिसलने से बचाता है। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आती है। बाइक का टॉप वेरिएंट 1.30 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जाता है।

ये भी पढे़ लड़कियों को क्रेजी बनाने आ गया iVOOMi S1 Electric Scooter, देता है 240KM का माइलेज

दो वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन

Bajaj की यह स्ट्रीट बाइक है, जिसमें फिलहाल बाजार में दो वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। Bajaj Pulsar N160 15.68 bhp की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क देती है। इसके आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक है, जो सड़क पर राइडर को मजबूत पकड़ देती है। बाइक में 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।

मिलता है USB चार्जिंग पोर्ट

बाइक का कुल वजन 152 kg का है। इसमें सेमी डिजिटल कलस्टर मिलता है। इस स्मार्ट बाइक में मोबाइल या अन्य डिवाइस चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसमें हैवी सस्पेंशन है, जिससे खराब रास्तों पर अधिक झटके महसूस नहीं होते हैं। बाजार में इस बाइक का TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer और Hero Xtreme 160R से मुकाबला होता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version