Site icon Bloggistan

Bajaj Pulsar N150 Vs Pulsar N160 में कौन है ज्यादा पावरफुल, किसकी कीमत है कम, जानें यहां

Bajaj Pulsar N150 Vs Pulsar N160

Bajaj Pulsar N150 Vs Pulsar N160

Bajaj Pulsar N150 Vs Pulsar N160 : हाल ही में बजाज पल्सर N150 (Bajaj Pulsar N150) को घरेलू बाजार में लांच किया गया है. कम्पनी ने इसे 1,17,134 रुपए की कीमत पर मार्केट में उतारा है. इस नई बाइक में 148.68cc का इंजन दिया गया है जो 48.5केएमपीएल का माइलेज देती है. हालांकि, कम्पनी ने इससे पहले Pulsar N160 को मार्केट में उतारा था. इस बाइक को ग्राहकों से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था. ऐसे में चलिए जानते हैं कि ये बाइक Bajaj Pulsar N160 से कितनी अलग है.

Bajaj Pulsar N150 Vs Pulsar N160

कितनी है इसकी कीमत

बजाज पल्सर एन 150 को एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसे 1,17, 134 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. जबकि बजाज पल्सर N160 को 1,46,198 रुपए की शुरुआती कीमत पेश किया है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,53,528 रुपए हैं. बता दे यह बाइक दो वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ आती है.

ये भी पढे़ : Best Scooty for Girls : लड़कियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं ये 5 स्कूटी, जबरदस्त रेंज और लुक से जीत रहीं सबका दिल,देखें पूरी लिस्ट

Bajaj Pulsar N150 Vs Pulsar N160 : इंजन

बजाज पल्सर N150 में 149.8 सीसी bs6 सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो बजाज पल्सर P150 के समान 14.5बीएचपी की पावर और 13.5 एमएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर का 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं, बजाज पल्सर N160 में 164.82 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है जो 15.7bhp की पावर और 14.65nm का टॉप पैदा करता है. इसके मोटर को भी 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. यानी की बजाज पल्सर N 150 से N 160 इंजन के मामलेe ज्यादा पावरफुल है.

किसमे मिलते हैं ढेरों फीचर्स

बजाज पल्सर एनएस 150 में सेमी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी एलिमिनेशन, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, क्लॉक आदि की सुविधा दी गई है. वही सेफ्टी के लिए लिहाज से इसमें सिंगल चैनल एबीएस और साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर देखने को मिलता है. जबकि बजाज पल्सर N160 में डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर फ्यूल गेज, लो ऑइल इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, क्लॉक, डीआरएल, एलईडी हेडलाइट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे देखने को मिलता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version