Site icon Bloggistan

Bajaj Pulsar 220F : बजाज की ये बाइक सबको देगी कांटे की टक्कर, स्मार्ट लुक और धाकड़ इंजन पल भर में लूट लेगा दिल

Bajaj Pulsar 220F

Bajaj Pulsar 220F

Bajaj Pulsar 220F : भारतीय मार्केट में बजाज पल्सर युवाओं को पहली पसंद है. जिस वजह से कम्पनी इसे नए नए वेरिएंट में पेश करती रहती है. जिसमें बजाज पल्सर 220F का नाम सबसे फेमस है. 2021 में बंद हुई पल्सर 220F (Bajaj Pulsar 220 F) को एक बार फिर से नए अवतार में पेश किया जा रहा है जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसकी डिलीवरी आने वाले कुछ ही समय में शुरू कर दी जायेगी.

Bajaj Pulsar 220F

आपकी जानकारी के लिए बता दे जब पुरानी पल्सर को बंद किया गया था तब उसकी इंजन BS6 नॉर्म्स को फॉलो करता था, लेकिन कंपनी के इस नई बाइक को OBD-2 नॉर्म्स के तहत तैयार किया है. कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे करीब 1.35 लाख की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.

कैसे है इसका इंजन

डिजाइन के मामले में, 2023 बजाज पल्सर 220F काफी हद तक मौजूदा बाइक से मिलती जुलती होगी. हालाँकि, इसमें आपको कई नए रंग मिलेंगे. पल्सर 220F में 220cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 20 bhp और 18.5 Nm का टार्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है.

Bajaj Pulsar 220F: फीचर्स

लीक तस्वीर से अनुमान लगाया जा रहा है कि न्यू पल्सर 220F पुराने मॉडल से काफी मिलती जुलती होगी. कंपनी ने पल्सर 220F में बड़ी विंडस्क्रीन, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स, क्लिप-ऑन हैंडलबार, कार्बन-फाइबर डिजाइन एलिमेंट, स्प्लिट सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें एक प्रमुख हेडलैम्प काउल, शोल्डर फेयरिंग और इंजन काउल भी देखने को मिल सकता है.

दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेगा

पल्सर 220F में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं, जो सिंगल-चैनल ABS के साथ मिलता है. वही पुराने मॉडल की तरह इस नई बाइक में भी हार्डवेयर लगाया जा सकता है. पल्सर 220F में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर हैं. जब इसे बंद कर दिया गया था तो इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता था.

Bajaj Pulsar 220F: कीमत और लॉन्चिंग

बजाज पल्सर 220F की कीमत 1.35 लाख रुपये तय की गई है. वही बात इसके लॉन्चिंग को लेकर करें तो बता दे कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. वही अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका मुकाबला Yamaha R15 V4 , Bajaj Pulsar NS200, Suzuki Gixxer SF, आदि से होगा.

ये भी पढ़ें : Fisker Pear EV : फुल चार्ज में 700 KM चलेगी ये धांसू ईवी कार, ड्राइविंग रेंज में है सबका ‘बाप’,पढ़ें डिटेल

Exit mobile version