Site icon Bloggistan

bajaj platina 110 vs honda sp 125 में देखें आपके लिए कौन सी बाइक है फुल पैसा वसूल,फीचर्स में किसका है बोलबाला

bajaj platina 110 vs honda sp 125

bajaj platina 110 vs honda sp 125

bajaj platina 110 vs honda sp 125: अगर आप कोई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहत है ऐसी बाइक की जो 100 सीसी से लेकर 125 सीसी के सेगमेंट में शामिल हो तो आप बिल्कुल सही जगह आ पहुंचे हैं. हम आपको दो ऐसी ही बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं. जो लगभग सेम प्राइस रेंज में अलग-अलग फीचर्स के साथ पेश की जाती हैं. इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने लिए इस सेगमेंट में बेहतर बाइक तलाश पाएंगे तो चलिए आपको बता देते हैं इनकी डिटेल में जानकारी.

bajaj platina 110 vs honda sp 125 इंजन

इन दोनों के इंजन की बात करें तो बजाज की प्लेटिना में 115.0 सीसी का इंजन प्रदान किया जाता है. जो 7000 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी की शक्ति और 5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसका इंजन एयर कूल्ड इंजन है. वहीं इसकी प्रतिद्वंदी होंडा एसपी के इंजन पर ध्यान दें तो इसमें 124.0 सीसी का इंजन प्रदान किया जाता है. जो कि 7500 आरपीएम पर 10.72 bhp की अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 10.9 Nm का टॉर्क प्रदान करने की क्षमता रखता है.

माइलेज

#image_title

माइलेज के मामले में देखें तो bajaj platina 110 किमी/प्रतिलीटर का माइलेज दे सकती है. वहीं honda sp 125 का इंजन 65 किमी/प्रति का माइलेज देने में सक्षम है. दोनों ही बाइक में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया जाता है. होंडा एसपी में ड्रम ब्रेक सिस्टम मिलता है. वहीं प्लेटिना में ABS सिस्टम दिया गया है. होंडा की बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं जबकि प्लेटिना में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.

ये मिलते हैं फीचर्स

होंडा एसपी 125 में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर इंडिकेटर. लो बैटरी इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स प्रदान किए गए हैं. वहीं इसकी प्रतिद्वंदी में एनालॉग स्पीडोमीटर और मल्टी रिफ्लेक्टर टाइप हेडलाइट की सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें : Mini Cooper Electric : 400KM की रेंज के साथ मार्केट पर हल्ला बोलने आ रही ये दबंग EV कार, जबरदस्त पावरट्रेन से होगी लैस

कीमत

कीमत के लिहाज से होंडा एसपी 125 85,131 रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस नई दिल्ली है. वहीं बजाज प्लैटिना की कीमत 72,224 रुपये है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version