Site icon Bloggistan

Auto Quiz : वह कौन सी कार कंपनी है जिसके लोगो के चार ओवरलैपिंग रिंग हैं? जानें रोचक जवाब

Auto Quiz

Auto Quiz

Auto Quiz : क्या आपको भी गाड़ियों के बारे में जानने का शौक है? अगर हां तो आप कितना जानते हैं… तो क्यों न आज आपके आईक्यू लेवल की टेस्ट हो जाएं? इससे आपको भी मालूम चल जायेगा कि आपको ऑटोमोबाइल के बारे में क्या जानकारी है और जिसके बारे में पहले से जानकारी नहीं है उसे भी जान लीजिएगा. इस लेख के नीचे हमारे द्वारा कुछ सवाल दिए जायेंगे जिसको पढ़कर आपको मालूम कीजिए कि आपको पहले से किन सवालों का जवाब मालूम था.

ये भी पढ़ें : सड़क के किनारे लगे Milestones पत्थर का रंग क्यों होता है काला, पीला और हरा, समझें यहां

Auto Quiz

Auto Quiz

सवाल – वह कौन सा ऑटो कम्पनी है जिसके लोगो में चार ओवरलैपिंग रिंग हैं?
जवाब- ऑडी.

सवाल – बीएमडब्ल्यू के 2-व्हीलर डिवीजन का क्या नाम है?
जवाब- बीएमडब्ल्यू मोटरराड.

सवाल – कारों में इस्तेमाल होने वाले ABS का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम.

सवाल – ESP का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम.

सवाल – किस कंपनी ने पहली बार थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट का निर्माण किया था?
जवाब- वोल्वो.

सवाल – सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Petrol कार कौन-सी है?
जवाब – मारुति ग्रैंड विटारा.

सवाल – लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू किस देश की कंपनी है?
जवाब – जर्मन.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version