Site icon Bloggistan

Auto Expo Maruti Suzuki: ऑटो एक्सपो शो में Brezza CNG की हुई धांसू एंट्री,लुक देख दीवाना हुए ग्राहक, जानें

Auto Expo Maruti Suzuki: Auto Expo 2023 में देशी से लेकर विदेशी कंपनियां महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती गाड़ियों के सभी वेरिएंट्स में हजारों मॉडल्स पेश कर रही हैं. इसमें कुछ कारों ने अपने मॉडल्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं, तो कुछ कार एवरेज में रही. इसी सेगमेंट में देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki ने भी कई शानदार कारें पेश कर अपना जलवा बिखेड़ा हैं.

Brezza CNG(Image Source-Google)

इसी बीच मारुति सुजुकी कंपनी ने एक और गाड़ी Brezza CNG से भी पर्दा उठा दिया है. लगातार इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए, कंपनियां भी इसी सेगमेंट पर काम कर रही हैं, वर्तमान में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा सीएनजी कारों की बिक्री करने वाली कम्पनियों में से एक है. ऐसे में कंपनी द्वारा ब्रेजा एसयूवी का सीएनजी वर्जन पेश करने से गाड़ियों की बिक्री में और बढ़ोतरी होगी. तो आइए जानते हैं इस गाड़ी के बड़े में कुछ खास बातें..

आपको बता दें कि, Tata Nexon के बाद मारुति ब्रेजा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. जिसका सीएनजी वर्जन ऑटो एक्सपो में शोकेस कर दिया गया है. कंपनी का मानना है, कि ब्रेजा की सीएनजी मॉडल भी अपना जलवा दिखायेगी.साथ ही यह अन्य सीएनजी मॉडल को भी जोरदार टक्कर देगी. कंपनी ने इसे ब्लू रंग में पेश किया है.इस एसयूवी मॉडल को एसेसरीज वर्जन में लॉन्च किया जा सकता है.


Maruti Brezza CNG: स्पेसिफिकेशंस और माइलेज

ऑटो एक्सपो में ब्रेजा सीएनजी को ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ शोकेस किया गया है. वहीं, इसमें डुअल डोन अलॉय व्हील दिए गए हैं. वहीं सीएनजी किट की कैपेसिटी ग्रैंड विटारा सीएनजी किट के जितनी होगी.. हालंकि अभी तक कम्पनी के द्वारा अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार 1.5 लीटर इंजिन के साथ आयेगी. वहीं कंपनी ने इसकी माइलेज को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: MG motors ने ऑटो एक्सपो में पेश की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 370KM,देखें डिटेल

Exit mobile version