Site icon Bloggistan

Auto Expo 2023:ऑटो एक्सपो शो में किंग खान ने लॉन्च की हुंडई Ioniq 5, ग्राहकों को दी जबरदस्त तोहफा, जानें इसकी खासियत

Hyundai Ioniq 5 (Image Credit-Carwale)

Hyundai Ioniq 5 (Image Credit-Carwale)

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 का आए होते ही वाहनों की पेशकश शुरू हो गई है. सभी वहां कंपनियां अपनी अपनी मॉडल्स पेश कर रहे हैं. ऐसे में वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने Auto Expo 2023 में अपनी नई Electric Car Hundai Ioniq 5 को पेश कर दी है. खास बात यह है कि, इस कार को हुंडई के ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान के द्वारा लॉन्च की गई हैं. जिसके कारण इस फैंस इस कार को खरीदने के लिए बेताब हो गए हैं.

Hyundai Ioniq 5 (Image Credit-Carwale)

वैसे तो ग्राहक इस कार की काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे किंतु किंग खान के हाथों इसकी लॉन्चिग देखकर लोग इसे खरीदने को बेताब हो गए हैं. बता दें कि ये कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी इससे पहले मार्केट में Kona Electric को लॉन्च कर चुकी है. Ioniq 5 के लिए बुकिंग बेशक पिछले महीने दिसंबर से शुरू हो गई थी.

किंतु कंपनी द्वारा इसकी कीमत की खुलासा की नहीं की गई थी. लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ. कंपनी ने इसकी कीमत पर से पर्दा उठा दिया है. बता दें कि इस कार की कीमत 44.95 लाख रुपए तय की गई है.साथ ही इस कार की बुकिंग 1 लाख रुपए से कर सकते हैं. यह कार आपको ऑप्टिक व्हाइट के अलावा ग्रैविटी गोल्ड मैट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल जैसी तीन कलर में मिलेगी.


कैसी है इसकी इंटीरियर

इस कार की लंबाई 4635 मिलीमीटर, चौड़ाई 1890 मिलीमीटर और ऊंचाई 1625 मिलीमीटर है और ये कार आपको 3000 मिलीमीटर व्हीलबेस के साथ मिलेगी.हुंडई IIoni 5 की लुक की बात करें तो इसके केबिन को नया लुक देने के लिए कंपनी ने डार्क पेबल ग्रे कलर स्कीम का इस्तेमाल किया है.


यह कार मॉर्डन और रेट्रो मिक्स लुक और शॉर्प लाइन्स के डिजाइन साथ आपको नजर आएंगी.साथ ही यह ऑटो-फ्लश डोर हैंडल और कोपैरामैट्रिक पिक्सल एलईडी हेडलैंप एक क्लैमशेल बोनट, एक्टिव एयरो अलॉय व्हील और पैरामैट्रिक पिक्सल एलईडी टेललाइट्स से लैस हैं.


कैसी है इसकी ड्राइविंग रेंज

Hundai Ioniq 5 में 72.6kWh की बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज में 631 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) तक का सफर तय करेगी. वहीं कंपनी का दावा है कि, यह कार 350kW डीसी चार्जर की मदद से केवल 18 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होगी. इस कार में सिंगल PMS इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 214bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो शो में हुई इलेक्ट्रिक कार EV9 की धांसू इंट्री,फीचर्स देख ग्राहकों का सिर चकराया

Exit mobile version