Site icon Bloggistan

Ather Energy के इस ईवी ने किया कमाल, 150KM की लम्बी रेंज के साथ मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत

Ather 450X Gen 3 : Ather Energy ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में आधे से अधिक मार्केट पर कब्जा किया है. कंपनी के हरेक स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इसमें ज्यादा रेंज मिलने के साथ साथ स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसे चार्ज करने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है. यदि बात की जाएं Ather 450X Gen 3 की… तो आपको बता दें, ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग ई स्कूटर है. इसमें 111 से 150 किलोमीटर की लंबी रेंज मिलता है. ऐसे में आइए इसके बारे में और भी डिटेल से जानते हैं.

Ather 450X : कीमत

Ather 450X Gen 3 चार वेरिएंट में आता है और इसमें पांच राइडिंग मोड – स्मार्ट इको, इको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प मिलता है. इन सभी स्कूटर्स की कीमत 1.47 लाख रुपए से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी प्रो पैक की कीमत 1.77 लाख रुपए है. ये 90kmph की टॉप स्पीड देता है और इसमें 2GB रैम और 16GB ROM मिलता है.

ये भी पढ़ें: Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जान छिड़कते हैं युवा, फीचर्स देख आप भी रह जायेंगे दंग, जानें कीमत

मिलता है 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये ई स्कूटर सिंगल चार्ज में 111km से 150km तक माइलेज देता है. इसमें 7 इंच के TFT डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कम्पैटिबिलिटी, म्यूजिक और कॉल डिस्प्ले, ऑटो इंडिकेटर ऑफ, नेविगेशन, फास्ट चार्जिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, गाइड मी होम, ओटीए अपडेट, रिमोट और फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है.

मिलता है 22 लीटर का स्टोरेज स्पेस

Ather 450X को टेलीस्कोपिक फोर्क और सिंगल रियर शॉक से सुसज्जित किया गया है. जबकि, ब्रेकिंग हार्डवेयर में संयुक्त ब्रेकिंग के साथ सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क शामिल है. इसके अलावा इसमें 22 लीटर अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version