Site icon Bloggistan

Ather 450X vs 450 Pro Pack में कौन है आपके लिए बेस्ट, समझे पूरा अंतर

Ather 450X vs 450 Pro Pack

Ather 450X vs 450 Pro Pack

Ather 450X vs 450 Pro Pack : क्या आप भी किसी शानदार गाड़ी की तलाश में है? और समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन सी स्कूटर आपके लिए बेस्ट है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम ऐसे दो स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने विश लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. जी हां! दरअसल, हाल ही में एथर ने अपनी सबसे सस्ती स्कूटर 450 प्लस मॉडल को बंद कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने मौजूदा 450एक्स को प्रो पैक (Ather 450X vs 450 Pro Pack) के साथ मार्केट में पेश किया है. जिसके बाद से कंपनी अब सिर्फ 450एक्स मॉडल की बिक्री करती है. वहीं, कम्पनी ने एथर 450एक्स को 98,183 रुपये की कीमत पेश किया है वहीं, प्रो पैक की कीमत 1,28,443 रुपये तय की गई है.

Ather 450X vs 450 Pro Pack

Ather 450X vs 450 Pro Pack : फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, दोनों स्कूटर में कमाल के फीचर्स मौजूद है. एथर 450एक्स प्रो पैक में गाइड-मी-होम लाइट, ऑटो कट टर्न इंडिकेटर, ब्लूटूथ मौजूद है. वहीं इसमें 4जी कनेक्टिविटी, एक मल्टी कलर डैशबोर्ड व कनेक्टेड फीचर्स देखने को मिलता है. इसके अलावा प्रो पैक के साथ पार्क असिस्ट, राइडिंग मोड्स व हिल असिस्ट भी देखने को मिलता है.एथर 450एक्स में ग्रेस्केल डैशबोर्ड मौजूद है, जिसमे एक साथ कई कनेक्टेड स्मार्ट फीचर्स इंसर्ट होते हैं, जो इसे और भी शानदार और कमाल के बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: Maruti Ertiga ने मार्केट में मचाया तहलका, जबरदस्त माइलेज और फीचर्स से चुरा रही है सबका दिल,देखें डिटेल

Ather 450X vs 450 Pro Pack : बैटरी

अगर बात करें इन दोनों के मौजूद बैटरी के बारे में तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh की क्षमता वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 6.4 kWh का अधिकतम पॉवर व 26 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 146 किमी रेंज देने के सक्षम है. वहीं इसे फुल चार्ज होने में 15 से 20 घंटे लगते हैं.

वहीं, 450एक्स प्रो स्कूटर में भी 3.7 kWh की क्षमता वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 146 किमी रेंज प्रदान करता है. इसका इंजन 6.4 kWh का अधिकतम पॉवर व 26 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है. हालंकि यह 80% चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लेता है. इसका इंजन जबकि इसे फुल चार्ज करने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है.

कितने साल का वारंटी ऑफर करती है कम्पनी

कंपनी दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल का वारंटी ऑफर कर रही है. बता दें, कंपनी 450एक्स पर 30,000 किमी या 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है. वहीं, 450एक्स प्रो पैक पर 60,000 किमी या 5 साल की वारंटी ऑफर कर रही है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version