Site icon Bloggistan

2023 Hyundai Kona EV: ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 490KM, कीमत है इतनी कम कि दंग रह जाएंगे आप

2023 Hyundai Kona EV

2023 Hyundai Kona EV

2023 Hyundai Kona EV: हुंडई ने अपनी नई जनरेशन की कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी (Hyundai Kona EV) से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने पिछले मॉडल की तुलना में नई कोना को एडवांस फीचर्स के साथ तैयार किया है जो अपनी प्रतिद्वंदी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने में सक्षम होगी.

2023 Hyundai Kona EV

नई हुंडई कोना में कई सारे बदलाव किए गए हैं. नई कोना में पिक्सलेटेड सीमलेस होराइजन लैम्प और पिक्सल ग्राफिक्स मौजूद है. कंपनी ने नई कोना के डिजाइन में फ्यूचरिस्टिक टच दिया है, जो इसके लुक को और कातिलाना बना रही है.

2023 Hyundai Kona EV: फीचर्स

अगर बात करें इस में मिलने वाले फीचर्स के बारे में, तो बता दे कंपनी ने इसमें 12.3-इंच पैनोरमिक डिस्प्ले स्क्रीन दिया है. इसके अलावा भी इसमें फ्रंक स्टोरेज, एक्टिव एयर फ्लैप्स, व्हीकल-टू-लोड आउटलेट्स, हेड-अप डिस्प्ले, आई-पेडल ड्राइविंग मोड, स्मार्ट रीजनरेटिव सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक-एक्टिव साउंड डिजाइन (ई-एएसडी) जिसे कई फीचर्स दिए हैं.

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, नए कोना ईवी को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ तैयार किया गया है. इसमें सेफ्टी के लिए लेन-कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मौजूद है.

धाकड़ रेंज के साथ आयेगी ये कार

अगर बात रेंज की करें, तो बता दे नई कोना में 65.4 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है,जो 134 bhp पावर और 395एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी.यह एक बार चार्ज करने पर 490 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. यह अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी.

कब तक होगी लॉन्च

कंपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और इंटरनल कम्बशन वेरिएंट में पेश करेगी. जिसे 2023 के अंत तक भारतीय मार्केट में पेश कर दिया जायेगा. हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉचिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

2023 Hyundai Kona EV: कीमत

अगर बात करें, इस कार की कीमत के बारे में तो बता दे कंपनी ने इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. हालंकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि कम्पनी इस दोनों मॉडल को 23 – 24 लाख के बीच पेश कर सकती है.

ये भी पढ़ें : EMotorad Desert Eagle: साइकिल जैसी दिखने वाली इस E-Bike की क़ीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप, जानें खासियत

Exit mobile version