Site icon Bloggistan

SUV सेगमेंट में सब को धूल चटाने आ गई यह धांसू नई कार, यहां जानें फुल डिटेल

Renault Duster: रेनॉल्ट डस्टर, नाम तो सुना ही होगा। एक जमाने में सड़कों का राजा हुआ करती थी। फिर कंपनी ने इसे गिरती मांग के बाद डिस्कंटीन्यू कर दिया। अब यह कार नए रूप रंग में सड़कों पर फिर सरपट दौड़ने आ रही है। इसमें 1.2 लीटर और 1.6 लीटर का जबरदस्त इंजन मिलने का अनुमान है। सोशल मीडिया पर इसकी फोटो और वीडियो वायरल हैं। रेनॉल्ट कार लवर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

130 bhp तक दमदार पावर

बाजार में यह कार क्रेटा, नेक्सन और सोनेट जैसी कारों को टक्कर देती है। इसका टॉप मॉडल 15 लाख रुपये तक ऑफर किया जा सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत और लॉन्च के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। इसमें 130 bhp तक दमदार पावर मिलेगी, जो इसे सड़क पर हाई स्पीड देगी। अपने सेगमेंट में अन्य कारों से टक्कर लेने के लिए इसके फ्रंट और रियर लाइटों में बदलाव किया गया है। कार में बड़ी वाई शेप की हेडलाइट के अलावा नई ग्रिल मिलेगी।

ये भी पढे़ : चोरों की वाट लगाने आ गया 90KM की माइलेज वाला ये EV, एग्रेसिव लुक से करेगा लड़कियों को इंप्रेस

कार 29 नवंबर 2023 को पेश होगी

कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर होंगे। सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट केबीन में भी एयरबैग दिए जाएंगे। नई Renault Duster में टर्बो इंजन भी ऑफर होगा। यह कार 29 नवंबर 2023 को पेश होगी। Renault ने अपनी इस कार यूके के पार्टनर डेसिया के साथ मिलकर तैयार किया है।

हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स

कार में अलॉय व्हील मिलेंगे। यह हाईब्रिड कार होगी। यह पांच सीटर कार डुअल कलर में ऑफर की जाएगी। इसमें बड़े साइज के ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। कार में 4व्हील ड्राइव के क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह हाई एंड कार होगी, जिसमें जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ पहाड़ों पर स्मूथ ड्राइव के लिए हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version