Site icon Bloggistan

Hyundai की इस 5 सीटर कार की कीमत 7 लाख से कम, जानें डिटेल

Hyundai i20:  इंडियन कार बाजार में छोटे साइज की हैचबैक गाड़ियों की काफी डिमांड रहती। यह फैमिली कार 5 सीटर होती हैं। इनमें शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे इन्हें भीड़भाड़ वाली जगहों से निकालना आसान है। यह आसानी से कम जगह से निकल जाती हैं। इनमें खराब रास्तों पर अधिक झटके नहीं लगते हैं। बाजार में हुंडई की एक ऐसी ही सस्ती कार है Hyundai i20.

50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

Hyundai i20 शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है। यह कार का एक्स शोरूम प्राइस है। इस कार में Era, Magna, Sportz, Asta और Asta(O) पांच वेरिएंट आते हैं। इस कार में 1197 cc का धांसू इंजन मिलता है। कंपनी अपनी इस हैचबैक कार पर 30 नवंबर 2023 तक 50000 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस शामिल है।

ये भी पढे़ : Awesome लुक से एक बार फिर से ग्राहकों को इंप्रेस करने आई Hyundai की ये नई SUV, कई खूबियों से होगी लैस

L शेप के धांसू LED DRLs

Hyundai i20 को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग प्राप्त है। यह कार पेट्रोल वर्जन में आती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार में एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Hyundai i20 में कंपनी L शेप के धांसू LED DRLs और LED हैंडलैंप ऑफर करती है। इस कार का टॉप मॉडल 11.16 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है।

16-इंच के बड़े अलॉय व्हील

Hyundai i20 में 16-इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं, जिससे इसमें धाकड़ लुक्स मिलता है। यह कार 1.2-लीटर के साथ 4 सिलेंडर इंजन में आती है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स है। जिसमें 82bhp की पावर लती है। यह कार रियर पार्किंग सेंसर के साथ आती है। कार का मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Tata Altroz और Toyota Glanza से होता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version